Imli Spoiler Alert : हाल ही में शुरू हुए सीरियल ‘इमली’ (Imli) ने टीआरपी लिस्ट में धमाकेदार इंट्री मारी है. शो चौथे नंबर पर है. जारी ट्रैक के अनुसार, आदित्य पगडंडिया में हैं जो अपनी इस गांव में रिपोर्टिंग करने पहुंचा है. वह पेशे एक फोटो जर्नलिस्ट है. इस गांव का अपना ही कानून है. यहां उसकी मुलाकात इमली से होती है जो पढ़ने में काफी तेज हैं. बाहुबली ददाजी इमली को आदित्य की मदद करने के लिए कहते हैं और उन्हें पगडंडिया की कई जगह दिखाने के लिए कहते हैं.
इस दौरान इमली और आदित्य एक मंदिर पहुंचते हैं, जहां अचानक तेजी बारिश शुरू हो जाती है. इमली आदित्य से कहती हैं कि उसे अंधेरा होने से पहले किसी भी तरह घर पहुंचना होगा, क्योंकि पगडंडिया की लड़कियों का रात में कही बाहर रूकना सही नहीं माना जाता. आदित्य उसे भरोसा दिलाता है कि वह उसे घर पहुंचा देगा. लेकिन रास्ते में साइकिल चलाते हुए आदित्य के पैर से खून निकलने लगता है.
इमली रास्ते में एक झोपड़ी में रूक जाने के लिए कहती है. लेकिन वह अंदर से घबराई हुई है कि उसकी नानी उसकी मां को खरी-खोटी सुना रही होगी. जैसे ही सुबह होती है इमली की नानी पूरे गांव के साथ उस झोपड़ी के बाहर पहुंच जाते हैं. इमली और आदित्य लगातार सफाई देते हैं कि तेज बारिश की वजह से दोनों को इस झोपड़ी में रूकना पड़ा और दोनों के बीच कुछ भी नहीं हैं. लेकिन नानी पूरे गांव वालों को बताती है कि उसने भी अपनी मां वाली हरकत की है, सजा मिलनी चाहिए.
पूरे गांववाले फैसला सुनाते हैं कि या तो आदित्य उससे शादी कर ले, नहीं तो उसे अपने जान की कुर्बानी देनी होगी. इमली यह सुनकर घबरा जाती है और आदित्य की जान बचाने के लिए शादी के लिए हां कह देती है. आदित्य इंकार करता है क्योंकि शहर में उसकी गर्लफ्रेंड मालिनी है जिसके साथ जल्द ही उसकी सगाई होनेवाली है. इमली कहती है कि वह सिर्फ उसकी जान बचाने के लिए ऐसा कर रही है.
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि आदित्य, इमली से शादी कर लेता है. गांववालों के सामने आदित्य उसे सिंदूर लगाता है और मंगलसूत्र पहनाता है. इमली आदित्य के साथ शादी के बाद शहर चली जाती है लेकिन वह दिल्ली में उसे छोड़ देता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इमली इस अनजान शहर में कैसे खुद को संभाल पाएगी? क्या आदित्य इस शादी को भुला कर आगे बढ़ पाएगा? यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा.
इमली की नानी उससे नफरत करती है क्योंकि इमली के पिता भी शहर के रहनेवाले थे. जो किसी काम से पगडंडिया आए थे और इमली की मां के साथ कुछ समय रहने के बाद उसे छोड़कर शहर चले गए थे. बता दें कि मालिनी के पिता ही इमली के भी पिता है. क्या इमली अपने पिता से मिल पाएगी? यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा.
Posted By: Budhmani Minj