9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Imlie एक्ट्रेस हेतल यादव की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, ऐसे बचाई जान, शेयर किया दिल दहला देने वाला किस्सा

Hetal Yadav Accident: इमली फेम टीवी एक्ट्रेस हेतल यादव की कार का एक्सीडेंट हो गया. इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद जानकारी दी है. इस एक्सीडेंट के बाद हेतल सदमे में है. उन्होंने हादसे के बारे में जानकारी दी है.

Imlie Actress Hetal Yadav Car Accident: स्टार प्लस का सुपरहिट सीरीयिल इमली हमेशा टॉप 5 सीरियल्स में शामिल रहता है. शो में नया ट्रैक आ चुका है और इमली और आर्यन की बेटियां बड़ी हो चुकी है. शो लीप ले चुका है और अब इमली की बेटियों ने शो में अपनी जगह बना ली है. इसमें एक्ट्रेस हेतल यादव, शिवानी राणा का किरदार निभाती है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, हेतल के साथ एक बड़ा हादसा हो गया.

हेतल यादव की कार का एक्सीडेंट

रविवार रात को टीवी एक्ट्रेस हेतल यादव की कार का एक्सीडेंट हो गया. हेतल शूटिंग करके वापस अपने घर लौट रही थी, तभी उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हालांकि इसमें उन्हें चोट नहीं आई. इस हादसे के बारे में एक्ट्रेस ने ईटाइम्स को बताया. एक्ट्रेस ने कहा, 8:45 में पैकअप करके वो फिल्म सिटी से निकली. जैसे ही मैं जेवीएलआर हाईवे पर पहुंची, एक ट्रक ने मेरी कार को टक्कर मार दी.

हेतल यादव ने बताया घटने के बारे में

आगे हेतल यादव ने बताया कि, ट्रक ने मेरी कार को फ्लाईओवर के किनारे की ओर इस हद तक धकेल दिया कि मेरी कार गिर जाती. किसी तरह हिम्मत जुटाकर कार को रोका. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने बेटे को फोन किया औऱ उसे इस घटना के बारे में पुलिस को बताने के लिए कहा. एक्ट्रेस ने बताया कि वो उस समय शॉक में थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है.

Also Read: KBC 14: जमशेदपुर के वेदांत शर्मा का अपने भाई के लिए प्यार देख बिग बी हुए इम्प्रेस, तारीफ में कह दी ये बात
इमली में ये रोल निभाती है हेतल यादव

इमली में शिवानी राणा के रोल से हेतल यादव काफी लोकप्रिय हो गई है. इसके अलावा वो सब टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ज्वाला के रोल में नजर आई थी. उन्होंने कई सीरियल्स में कई छोटे-मोटे रोल निभाए है. इसके अलावा उन्होंने काजल अग्रवाल, तमन्ना भाटिया, पारुल यादव सहित विभिन्न अभिनेताओं के साथ चार क्षेत्रीय भाषाओं में ब्लॉकबस्टर फिल्म क्वीन के रीमेक के लिए एक सह-निर्माता की भूमिका भी निभाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें