9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Imlie की ‘मालिनी’ पति के मौत पर हुईं इमोशनल, पिछले साल आशुतोष भाकरे ने की थी खुदकुशी

Imlie fame Malini aka Mayuri Deshmukh : स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ (Imlie) टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में शामिल है. शो में मालिनी का किरदार मराठी अभिनेत्री मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) निभा रही हैं. मयूरी के पति और एक्टर आशुतोष भाकरे ने पिछले साल आत्महत्या कर ली थी. उनकी मौत के बाद एक्ट्रेस ने कुछ नहीं कहा था. अब उन्होंने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Imlie fame Malini aka Mayuri Deshmukh : स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ (Imlie) टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में शामिल है. शो में मालिनी का किरदार मराठी अभिनेत्री मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) निभा रही हैं. मयूरी के पति और एक्टर आशुतोष भाकरे ने पिछले साल आत्महत्या कर ली थी. उनकी मौत के बाद एक्ट्रेस ने कुछ नहीं कहा था. अब उन्होंने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

मयूरी देशमुख ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, ‘वो आज भी मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं. मैं उनसे आज भी बहुत प्यार करती हूं. लोगों को ऐसा क्यों लगता है कि मैं अकेले अपनी जिंदगी नहीं बिता सकती. अकेले रहने के लिए आशुतोष का प्यार ही काफी है.

एक्ट्रेस को बच्चों से काफी प्यार है और उनके इंस्टाग्राम पर बच्चों के साथ उनकी काफी तसवीरें है. वहीं, उनके पति आशुतोष ने पिछले साल महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कल ली थी. उनकी उम्र 32 साल थी. आशुतोष अपने पीछे पत्नी मयूरी देशमुख, माता-पिता और एक भाई को छोड़ गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष भाकरे डिप्रेशन के शिकार थे.

Also Read: आमिर खान की बेटी इरा को 25 इंटर्न्स की तलाश, 1 महीने की इस जॉब में मिलेगी सैलरी, सिर्फ करना होगा ये काम

बता दें कि एक्ट्रेस मयूरी देशमुख ने आशुतोष से 21 जनवरी 2016 को शादी की थी. मयूरी मराठी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं. उन्हें सीरियल ‘खुलता काली खुलेनासे जाना जाता है. वहीं आशुतोष ने ‘भाकर’ और ‘इच्छार थारला पक्का’ में काम किया था.

वहीं, इन दिनों मयूरी सीरियल इमली में मालिनी के किरदार से खासा फेमस हो गई है. शो में उनका किरदार बहुत अहम है. उनसे साथ सुंबुल तौकीर और गश्मीर महाजनी लीड रोल में हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, आदित्य बिना बताए इमली से मिलने उसके गांव आ जाता है. मालिनी उसके इस कदम से बेहद नाराज हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें