26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Imlie: गश्मीर महाजनी ने इस वजह से शो को कहा अलविदा, बताया उनकी जगह शो में कौन लेगा

गश्मीर महाजनी को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें थी कि उन्होंने शो छोड़ने का फैसला इसलिए किया था क्योंकि वह दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए समय नहीं दे पा रहे थे. अब इस पर एक्टर ने बात की है.

Gashmeer Mahajani quits imlie: लोकप्रिय टीवी शो ‘इमली’ (Imlie) टीआरपी रेस में हमेशा टॉप 5 में शामिल होता है. इसके लीड कैरेक्टर्स गश्मीर महाजनी और सुंबुल तौकीर को अब हर दर्शक पहचानने लगे है. हालांकि गशमीर जो इमली में आदित्य त्रिपाठी का रोल प्ले करते है उन्होंने शो को अलिवदा कह दिया है. इस बात से उनसे फैंस खासा नाराज थे. ऐसे कहा जा रहा था कि एक्टर ने गुस्से में शो छोड़ा था. अब इस बात के पीछे गशमीर ने पूरी बात बताई है.

इस वजह से गशमीर ने शो को कहा अलविदा

गश्मीर महाजनी को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें थी कि उन्होंने शो छोड़ने का फैसला इसलिए किया था क्योंकि वह दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए समय नहीं दे पा रहे थे. अब ईटाइम्स में इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, मेरे इमली छोड़ने का कारण केवल निर्माता गुल खान और मुझे ही पता है. ये हमारे बीच रहेगा. एक्टर ने आगे कहा, शो गुस्से में नहीं छोड़ा है, रजामंदी से छोड़ा है.

एक्टर ने कहा- डेट्स की नहीं थी दिक्कत

गश्मीर महाजनी ने डेट्स को लेकर आ रही दिक्कत के बारे में कहा कि, यह मेरी तारीख के मुद्दों के बारे में कभी नहीं था. मेरे द्वारा शो को डेट नहीं दे पाने की सभी अफवाहें पूरी तरह से झूठी है. साथ ही बताया कि वो निर्माता गुल खान के साथ भविष्य में किसी और प्रोजेक्ट पर काम करेंगे.

Also Read: Malaika Arora ने पहनी 1 लाख की गोल्डन ड्रेस, तसवीरों से नजरें हटा पाना मुश्किल

इस कारण शो देखेंगे गशमीर

जब गशमीर महाजनी से पूछा गया आपकी जगह कौन लेगा? इसपर एक्टर ने कहा, वो एकदम सेल्फ सेंटर्ड इंसान है इसलिए मेरी जगह कौन लेने वाला है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि वो शो को ऊंचाइयों पर पहुंचते देखना चाहते है और इसका कारण सुम्बुल है. वह डायनामाइट है और वह पिछले एक साल में एक अभिनेत्री के रूप में विकसित हुई है. वो उसके कारण शो देखेंगे.

इमली का लेटेस्ट ट्रैक

इमली के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि इस आतंक का इंटरव्‍यू करने पगडंडिया गया आदित्‍य उसके जाल में फंस जाता है. उसको बचाने के लिए इमली जाती है औऱ आदित्य भी वहां उसके पीछे आ जाता है. इधर आदित्य को बचाने के दौरान बम फटता है और आदित्य इसमें घायल हो जाता है. साथ ही दूसरे बम फटने से आर्यन और इमली भी घायल हो जाते है. वहीं, आगे दिखाया जाएगा कि तीनों लापता हो जाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें