19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Imlie: आदित्य पगडंडिया में होगा गुमशुदा, इमली के खिलाफ अनु चलेगी नयी चाल, शो में आएंगे ये 2 बड़े ट्विस्ट

टीवी सीरियल इमली टीआरपी में छाया हुआ है और इसे और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स नया ट्विस्ट ला रहे है. आदित्य गुमशुदा होने वाला है.

Imlie Latest Twist: टीवी सीरियल इमली में सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) मुख्य भूमिका निभाते है. गश्मीर शो को जल्द ही अलविदा कहने वाले है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी जगह मनस्वी वशिष्ठ शो में आदित्य बनकर आने वाले है. इस बीच शो में दो बड़े ट्विस्ट आने वाले है.

इमली के लेटेस्ट ट्रैक के अनुसार, आदित्य आंतकवादी का इंटरव्यू लेने के लिए पगडंडिया गया हुआ है और इमली उसे अकेले जाने नहीं देना चाहती थी. शो का आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आदित्य से किसी की बात नहीं हो पाएगी और उसे लेकर घर के सारे लोग काफी परेशान हो जाएंगे. इस बीच अपर्णा, इमली की मदद मांगेगी.

अनु, अपर्णा की बातें सुनकर काफी चिढ़ जाएंगी और इमली के खिलाफ नया प्लान बनाएगी. अनु उसके ड्रिंक में कुछ ऐसा मिला देगी जिसकी वजह से इमली अपना होशा खो बैठेगी. ड्रिंक के नशे में इमली पार्टी में हंगामा खड़ा कर देगी. इस कारण इमली को काफी शर्मिंदा होना पड़ेगा.

Also Read: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने लेटेस्ट फोटोज में ढाया कहर, वायरल हो रही ये तसवीरें

वहीं, इमली का न्यू ईयर रेजोल्यूशन जानकर आर्यन काफी नाराज हो जाता है. इमली रेजोल्यूशन लेती है कि वो अपने लोगों के साथ हमेशा रहेगी और उनका साथ कभी नहीं छोड़ेगी. आर्यन ये जानकर कहता है कि वो खुद के लिए कुछ क्यों नहीं करती. इमली बताती है फिर कि उसका परिवार उसके लिए ही सबकुछ है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गश्मीर महाजनी को मनस्वी वशिष्ठ रिप्लेस कर सकते है. मनस्वी ने इश्क में मरजावां 2 सीरियल से टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था. हालांकि फैंस ग्शमीर के जाने से काफी दुखी है. लेकिन देखना है कि उनकी जगह फाइनली कौन आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें