15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Imlie Off Air: साईं केतन राव ने सीरियल के ऑफएयर होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अगस्त्य की मौत को दर्शक…

Imlie Off Air: स्टारप्लस के सीरियल इमली जल्द ही ऑफएयर होने वाला है. गिरती टीआरपी की वजह से मेकर्स को ये फैसला लेना पड़ा. अब साई केतन राव ने शो के बंद होने पर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही बताया कि उनका पहला रिएक्शन क्या था. बता दें कि शो में साई अगस्त्य और सूर्य प्रताप रेड्डी की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते थे.

Imlie Off Air: इमली स्टार प्लस पर सबसे पॉपुलर टेलीविजन सीरीज में से एक रही है और इसने अपनी कहानी और कैरेक्टर से दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ी है. शो का प्रीमियर 2020 में हुआ और तब से दर्शकों को बांधे रखने के लिए कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न लाए जा रहे हैं. पिछले साल, शो में तीसरी बार लीप आया और मेकर्स ने साई केतन राव और अद्रिजा रॉय को कास्ट करने का फैसला किया. दोनों कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई. हालांकि बीते कई दिनों से सीरियल टीआरपी रेस में पिछड़ रही थी. जिसके बाद निर्माताओं ने डेली सोप को ऑफ एयर करने का फैसला किया है. साई केतन राव ने अब सीरियल के बंद होने पर चुप्पी तोड़ी है.


साई केतन राव ने सीरियल के ऑफएयर होने पर तोड़ी चुप्पी
साई केतन राव को अगस्त्य और सूर्य प्रताप रेड्डी की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. बॉलीवुड लाइफ से बातचीत के दौरान साई केतन राव ने शो में दर्शकों की दिलचस्पी कम होने के पीछे अगस्त्य की मौत के सीक्वेंस को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा, “पहले 6 से 7 महीनों तक, मैंने अगस्त्य का किरदार निभाया, जो एक देखभाल करने वाला व्यक्ति था और साथ ही एक अच्छा बिजनेसमैन भी था. लोग इस किरदार से इतना जुड़ गये. उस वक्त टीआरपी भी काफी अच्छी थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. हालांकि, जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ी, अगस्त्य को मरना पड़ा. अगस्त्य की मौत को दर्शक पचा नहीं पाए. वे अब भी उम्मीद कर रहे थे कि अगस्त्य वापस आएंगे. मुझे लगता है कि जब सूर्या आया तो दर्शक शो और कहानी से अलग हो गए.

Also Read- Imlie Off Air: साई केतन-अद्रिजा रॉय का पॉपुलर सीरियल होगा ऑफएयर, प्रोड्यूसर ने किया कंफर्म

Also Read- Imlie: शो को अलविदा कह रहे अगस्त्य! साईं केतन राव का रोल ऐसे होगा खत्म, जानें लेटेस्ट अपडेट

Also Read- Imlie: लीप के बाद मेघा चक्रवर्ती-करण वोहरा ने शो को कहा अलविदा, बम विस्फोट में अथर्व-इमली की कहानी का होगा अंत


सीरियल के ऑफएयर होने क्या था साई का पहला रिएक्शन
साई केतन राव ने अपना पहला रिएक्शन भी शेयर किया जब उन्हें पता चला कि इमली का प्रसारण बंद हो रहा है. उन्होंने कहा, ”मेरी पहली प्रतिक्रिया थी, यह मेरे काम का हिस्सा है, मेरी जर्नी का हिस्सा है. यदि कोई यात्रा शुरू हो रही है, तो वह अंततः समाप्त भी होगी.” उन्होंने कहा कि आजकल टीवी शो का ऑफ एयर होना बहुत आम बात है. कुछ को 3 महीने के बाद और कुछ को एक या दो महीने के बाद ऑफ एयर कर दिया जाता है. इमली साई का तीसरा शो था, और अभिनेता यह समझने में काफी सक्षम हैं कि डेली सोप का बंद होना शोबिज का एक हिस्सा है. साई के लिए जो बात मायने रखती है वह यह है कि उन्होंने अपने किरदार के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और दर्शकों ने उनकी सराहना की.


इमली के बारे में
4 लायंस फिल्म्स के बैनर तले गुल खान द्वारा निर्मित इमली ने मुख्य भूमिकाओं में सुम्बुल तौकीर और फहमान खान के साथ शुरुआत की. उनकी अलग जोड़ी और केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया. बाद में मेघा चक्रवर्ती और करण वोहरा ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं. उनके जाने के बाद अब मुख्य भूमिका साई केतन राव और अद्रिजा रॉय निभा रहे हैं. हालांकि अब ये भी सिलसिला खत्म हो रहा है.

Also Read- IMDb Highest Rated Web Series: इन वेब सीरीज को अब तक नहीं देखा तो क्या देखा, OTT पर जरूर करें एंजॉय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें