14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Imlie Spoiler Alert: आदित्य को खोज निकाला इमली ने, मालिनी की इस बात को सुनकर शॉक्ड त्रिपाठी परिवार

टीवी शो 'इमली' में आर्यन और इमली मिलकर आदित्य को खोज लेते है और सभी दिल्ली चले जाते है. इधर मालिनी घरवालों के सामने नया बम फोड़ने वाली है.

Imlie Spoiler Alert: टीवी शो ‘इमली’ (Imlie) अपने जबरदस्त ट्रैक से दर्शकों के बीच छाया हुआ है. शो टीआरपी रेस में टॉप 5 में हमेशा रहता ही है. इमली और आर्यन साथ मिलकर आदित्य को खोज रहे है. इस दौरान गांव के लोग इमली के चरित्र पर सवाल उठाते है और इसका जवाब आदित्य देता है.

इमली के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गांव की लड़कियां पगडंडिया में एक पुरानी प्रथा को खत्म करने के लिए उसको धन्यवाद देती है. वो सब इमली को उसके आईडी कार्ड का एक पोस्टर दिखाते है और इसपर इमली कहती है कि उसकी मां मीठी का एक पोस्टर बनाना चाहिए क्योंकि उसकी मदद के बिना उसे कुछ हासिल नहीं होता.

वहीं, आर्यन, इमली और आदित्य दिल्ली जाने के लिए पगडंडिया से बस लेते है. रास्ते में आदित्य अपने घरवालों को बताता है कि आदित्य उन्हें मिल गया है और वो ठीक है. आदित्य की मां ये जानकर काफी खुश होती है. आदित्य, आर्यन से पूछता है कि आप क्यों आए थे पगडंडिया? इसपर आर्यन जवाब देता है कि वह अपना काम ईमानदारी से करता है और अन्य कर्मचारी भी वहां थे.

Also Read: Kapil Sharma Show: Archana जी भी शार्क हैं, सिद्धू नाम की मछली को खा गईं,Archana Puran ने यूं किया रिएक्ट

आर्यन, आदित्य से कहता है कि, मैं हर चीज शिद्दत से करता हूं. काम भी, दोस्ती भी और दुश्मनी भी. इधर त्रिपाठी परिवार में आदित्य को सकुशल है ये जानकर सब राहत की सांस लेते है. अपर्णा, नर्मदा को उनके घर रुकने कहती है और उन तीनों का स्वागत इसी घर में करने के लिए कहती है. नर्मदा मान जाती है.

त्रिपाठी परिवार में अभी खुशियां आने ही वाली होती है कि तभी मालिनी एक नया बम फोड़ती है. मालिनी अपनी तरफ से एक वकील भेजती है और वकील जो कहता है वो सुनकर सब लोग चौंक जाते है. वकील कहता है कि मालिनी प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा चाहती है. अब आने वाले एपिसोड में इसपर क्या हंगामा होगा ये देखने लायक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें