26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Imlie Upcoming Twist: शादी की रस्मों के बीच इमली पर भड़की मालिनी, आदित्य ने आर्यन को लेकर कह दी ये बात

स्टार प्लस का शो इमली काफी दिलचस्प हो गया है. इमली से तलाक लेने के बाद फिर से आदित्य, मालिनी से शादी कर रहा है. इस शादी में ही अनु, इमली को परेशान करने के नये तरीके खोज रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Imlie Upcoming Twist: स्टार प्लस का शो इमली टीआरपी में हमेशा टॉप 5 में शामिल रहता है. इमली और आदित्य का तलाक हो चुका है और वो एक बार फिर से मालिनी से शादी कर रहा है. घर पर शादी की रस्में पूरी की जा रही है औऱ उसे रिपोर्टर की हैसियत से शादी को कवर करने के लिए आदित्य के घर जाना पड़ता है.

इमली के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आर्यन, अनु को इमली के साथ बदतमीजी करते देख उसका मुंह बन्द करवाता है. जिसके बाद अनु, इमली को परेशान करने के लिए नया प्लान सोचती है. अनु सबके सामने ये राज खोलती है कि इमली, मालिनी की सौतेली बहन है और उसके पिता की नाजायज संतान है.

अनु सबके सामने ये भी कहती है कि इमली, मालिनी के पति की पहली पत्नी है. वह इमली को ताना मारती है कि उसे अपने पति को अपनी सौतेली बहन के हाथों खोते हुए देखना चाहिए. इमली चुपचाप खड़ी देखती रहती है और अनु उसे इसपर रिएक्शन देने के लिए कहती है. इमली कहती है कि वह रिएक्ट नहीं करती, सिर्फ एक्शन करती है.

Also Read: Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा की तारीफ करने पर मालविका अपने भाई अनुज पर हुई नाराज, गुस्से में उठाया बड़ा कदम

इधर निशांत, रूपाली से कहता है कि अनु और मालिनी दोनों नेगेटिव लोग बिजी है और उन्हें इमली और आदित्य को मिलाने के लिए कुछ करना चाहिए. वो दोनों इमली- आदित्य को एक कमरे में भेज देते है ताकि दोनों बात कर पाए. इधर मालिनी को ये बात पता चल जाता है औऱ वो दोनों को कमरे में साथ में देख लेती है. मालिनी, इमली को इसके लिए खूब बुरा- भला कहती है और फिर से उसपर उससे आदित्य को छीनने का इल्जाम लगाती है.

इमली जवाब देती है कि उसने कभी अपने पति के अलावा किसी और पर नजर नहीं डाला. वह मालिनी को कोसती है और तभी आदि बीच में उसे टोकता है. आदित्य कहता है कि यह उसकी गलती है कि वह इमली की उम्मीदों को पूरा नहीं कर सका. इमली को बेहतर सैलरी और बड़े घर की उम्मीद है, इसलिए वह अब राठौर के साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel