Imtiaz Ali New Movie: फहाद फासिल और तृप्ति डिमरी स्टारर को मिला अनोखा नाम, जानें कहां और कब देख सकते हैं फिल्म 

इम्तियाज अली की नई फिल्म में फहाद फासिल और तृप्ति डिमरी हैं. फिल्म 2025 में आएगी. भारत और यूरोप में शूट होगी. ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म होगी.

By Sahil Sharma | December 10, 2024 7:00 AM

Imtiaz Ali New Movie: साउथ के सुपरस्टार फहाद फासिल पहली बार हिंदी फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं. इम्तियाज अली की इस फिल्म में फहाद लीड रोल में दिखेंगे. फहाद अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस हैं और अब हिंदी में अपना टैलेंट दिखाने के लिए तैयार हैं.

तृप्ति डिमरी होंगी लीड एक्ट्रेस

‘कला’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्मों से फेमस हुईं तृप्ति डिमरी इस फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं. तृप्ति और फहाद की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर दिखेगी.

Tripti dimri

फिल्म को मिला खास नाम

सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म का नाम बड़ा ही अनोखा और दिलचस्प रखा गया है, “Idiots of Istanbul” ये नाम कहानी से जुड़ा है, जो इसे और भी खास बनाता है.

रोमांटिक-कॉमेडी होगी ये फिल्म

इम्तियाज अली इस बार कुछ अलग करने वाले हैं. उनकी ये फिल्म रोमांटिक-कॉमेडी जॉनर की होगी, जो यंग जनरेशन को बहुत पसंद आने वाली है.

भारत और यूरोप में होगी शूटिंग

फिल्म की शूटिंग भारत और यूरोप में होगी. तीन महीने का शेड्यूल रखा गया है, जिसमें पूरी फिल्म एक बार में शूट की जाएगी.

कब और कहां देख सकेंगे फिल्म?

ये फिल्म 2025 के फर्स्ट हाफ में रिलीज होगी. इसे थिएटर में रिलीज किया जाएगा. हालांकि, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज की चर्चा है.

तैयारियां जोरों पर

फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है और लोकेशन की फाइनल रीसकी हो चुकी है. इम्तियाज अली और उनकी टीम इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हैं.

Also Read: IMDb ने 2024 के टॉप 10 इंडियन स्टार्स की लिस्ट में तृप्ति डिमरी ने दीपिका और आलिया को पीछे छोड़कर नंबर 1 की जगह बनाई

Also Read: Animal को ठुकराकर चमकी Parineeti, लेकिन क्या अब कर रही हैं पछतावा?

Also Read: Imtiaz Ali New Movie: फहाद फासिल और तृप्ति डिमरी की जोड़ी लेकर आ रही हैं अनोखी लव स्टोरी, जानें फिल्म से जुड़ी सारी बातें

Next Article

Exit mobile version