28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 17 में लोग ऐश्वर्या में ‘गुम है किसी के प्यार में’ की ‘पाखी’ ढूंढेंगे तो निराशा होगी- ऐश्वर्या शर्मा

शो गुम है किसी के प्यार में पाखी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा अब सलमान खान के शो में एट्री ले चुकी है. उन्होंने कहा कि, बिग बॉस के घर में जाने को लेकर नर्वस हूं ,सलमान खान से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं.

Bigg Boss 17: लोकप्रिय टीवी शो गुम है किसी के प्यार में पाखी के किरदार से घर घर का परिचित चेहरा बन चुकी ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों बिग बॉस के घर में बतौर प्रतियोगी नजर आ रही हैं. उन्होंने शो में अपने एक्टर पति नील भट्ट के साथ एंट्री की है. इस शो और तैयारियों पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश.

घर में एंट्री करने को लेकर क्या फीलिंग है ?

घर में जाने को लेकर नर्वस हूं ,सलमान खान से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं.

शो में कपल के तौर पर आप की एंट्री हो रही है इसका सकारात्मक और नकारात्मक पहलू आपको क्या लगता है?

बिग बॉस के घर में मैं अकेली नहीं होउंगी क्योंकि मेरा पार्टनर मेरे साथ वहां जा रहा है.हम एक दूसरे के सपोर्ट सिस्टम की तरह होंगे. यह सकारात्मक पहलू है नेगेटिव बात करूं, तो कहीं ना कहीं एक दबाव भी है जैसा हम कभी अपने घर पर झगड़ा कर लेते हैं या कभी किसी बात को लेकर हमारी नोकझोंक हो जाती है,तो ये सारी चीजें अब सभी लोगों के सामने होंगी.

नील के व्यक्तित्व में आपको क्या अच्छा और क्या बुरा लगता है?

मज़बूत सपोर्ट सिस्टम है हां कभी-कभी किसी बात में चिड़ -चिड़ करने लगते हैं,तो बुरा लगता है.

आप दोनों में सबसे ज्यादा गुस्सा किसे आता है ?

मुझे ही ज्यादा गुस्सा आता है.

सबसे ज्यादा किस बात पर गुस्सा आता है?

मैं छोटी छोटी बातों में गुस्सा हो जाती हूं. भूख का गुस्सा होता है.कभी किसी ने काम नहीं किया ,तो उसका भी गुस्सा होता है.कुछ तय नहीं है.

घर के कामों में आप दोनो कैसे हैं?

मुझे घर का काम बिल्कुल पसंद नहीं है,सच कहूं तो मुझे घर साफ करना और खाना बनाना कुछ भी पसंद नहीं है. एक बात ये भी है हमारा शूटिंग शेड्यूल बहुत हेक्टिक होता है .हमारे खुद के लिए मुश्किल से वक्त मिलता है, तो हम घर के काम कहां से कर पाएंगे,तो घर का काम करने की आदत ही नहीं रह रही है .आदत नहीं रह रही है.ये कहने के साथ ये भी कहूंगी कि हम दोनों ही घर के काम में अच्छे हैं. अभी घर में ही रहेंगे,तो कर लेंगे .लॉकडाउन में सभी ने घर का काम किया है.

अक्सर कहा जाता है कि बिग बॉस के घर में होने झगड़े कभी कभी लिमिट से बाहर हो जाते हैं?

अभी से यार ये सोच कर चली गई, तो मैं अंदर क्या करुंगी .ये वही जाकर मालूम पड़ेगा कि लिमिट में रहना है या उसे पार करना है.

प्रतियोगियों के नाम जो भी सामने आये हैं उनमें आपकी और अंकिता की जोड़ी के जीतने के चांसेज ज़्यादा है?

मुझे लगता है कि हर प्रतियोगी जीतने के इरादे से ही आया है और सभी के जीतने के चांस अच्छे हैं .यह उनके खेल और दर्शकों की पसंद पर निर्भर है.

क्या शो गुम है किसी के प्यार की लोकप्रियता का आपको फ़ायदा मिलेगा ?

मैं जैसी हूं वैसी हूं .मुझे नहीं पता कि लोग मुझे पसंद करेंगे या नहीं.ये उनकी पसंद है कि मुझे पसंद करे या फिर ना करें. अगर लोगों ने ये सोच लिया है कि मैं पाखी जैसी ही असल जिंदगी में भी हूं, तो ये उनकी परेशानी है. मैं पाखी जैसी नहीं हूं.

बिग बॉस के गेम में कुछ भी हो सकता है अगर गेम के किसी पड़ाव में आप और नील मे मुकाबला हुआ तो क्या आप नील के लिए हारना पसंद करेंगी?

मैं नील को हमेशा सपोर्ट करती हूं लेकिन जब बात आमने सामने की टक्कर की होगी, तो मैं नील को तगड़ी चुनौती दूंगी. हारने वालों में से नहीं हूं .

बिग बॉस के घर में बाहर की सबसे ज्यादा क्या चीज मिस करने वाली है.?

मेरा फोन, मेरा परिवार, मेरे पापा,मेरा अपना बिस्तर सब कुछ बहुत मिस करुंगी.

बिग बॉस में प्रतियोगी अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से भी जाने जाते हैं आपका लुक कितना अलग होगा ?

सच कहूं तो मुझे पता भी नहीं है कि मैंने क्या क्या लिया है. मैं इतना ज्यादा नहीं सोच रही हूं .हो सकता है कि मैं आपको नील के कपड़ो में नज़र आ जाऊं.

आमतौर पर बिग बॉस के घर के बाहर भी एक अलग तरह का खेल शुरू हो जाता है, जहां सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी कहते हैं, उसके लिए आप मानसिक तौर पर कितनी तैयार है ?

लोग क्या सोचेंगे अगर मैं ही ये सोचने लगी तो लोग क्या सोचेंगे,जिसने भी ये लाइन बोली है उसने परफेक्ट लाइन बोली है. लोगों का अपना नजरिया और अपनी सोच है. उनको जो सोचना है वो सोचे.जो बोलना है बोलें.मैं किसी को रोक नहीं सकती हूं.

क्या आप बिग बॉस की फॉलोअर्स रही हैं?

मैंने बिग बॉस का कोई भी सीजन फॉलो नहीं किया है. मैंने सिर्फ एक ही सीजन देखा है, जिसमें शहनाज और सिद्धार्थ मेरे फेवरेट प्रतियोगी रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें