26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2024: ओटीटी पर मौजूद इन 5 देशभक्ति फिल्मों के साथ मनाए, 78वां स्वतंत्रता दिवस

Independence Day 2024: आज भारत का 78वां स्वतंत्रा दिवस है. इस मौके पर आप ओटीटी पर मौजूद इन 5 फिल्मों को जरूर देखें, जो आपके मन में देशभक्ति की सच्ची भावना को पैदा करती है.

Independence Day 2024: आज भारत का स्वतंत्रता दिवस है, यानी आजादी का वह दिन जिस दिन देश के हर निवासी के मन में अपने देश के प्रति प्यार, बलिदान और आजादी की भावना उमड़ती है और इसका सबसे बड़ा माध्यम होते हैं, हमारे हिंदी सिनेमा. आज देश के 78वें स्वंत्रता दिवस पर हम आपको ऐसे हिंदी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर आप एक बार फिर अपने वीरों-जवानों के बलिदान को याद करेंगे. साथ ही देश के लिए आपका सम्मान और भी ज्यादा बढ़ जाएगा.

सैमबहादुर (2023)

मेघना गुलजार की निर्देशित सैमबहादुर की कहानी भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ की जीवनी पर आधारित है. फिल्म में सैम मानेक शॉ का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.

Also Read Laila Majnu OTT: इस ओटीटी पर देखें फिल्म लैला मजनू, कैस-लैला की अधूरी प्रेम कहानी कर देगी इमोशनल

Also Read OTT Releases This Week: इस वीकेंड पर नहीं है कोई प्लान, तो घर बैठे ओटीटी पर देख डालें ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज

ए वतन मेरे वतन (2024)

सारा अली खान और अभय वर्मा स्टारर ए वतन मेरे वतन का निर्देशन कन्नन अय्यर ने किया है. फिल्म की कहानी साल 1942 में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बीच एक बहादुर युवा महिला उषा मेहता की जीवनी पर आधारित है. फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम पर जाकर देख सकते हैं.

शेरशाह (2021)

कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित शेरशाह का निर्देशन विष्णुवर्धन ने किया है. फिल्म में विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया है. वहीं, उनकी प्रेमिका डिंपल का किरदार कियारा आडवाणी ने निभाया है. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम पर जाकर देख सकते हैं.

योद्धा (2024)

योद्धा साल 2024 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सागर सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है. फिल्म में मुख्य भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया है. फिल्म की कहानी ऑफ ड्यूटी सोल्जर और प्लेन हाईजैक के इर्द गिर्द घूमती है. इसे आप अमेजॉन प्राइम पर जाकर देख सकते हैं.

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)

आदित्य धर की निर्देशित उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी उरी में हुए आतंकवादियों के किए गए अटैक की सच्ची घटना पर आधारित है. इस युद्ध में मेजर विहान सिंह भारतीय सेना को लीड करते हैं. फिल्म में मेजर विहान का किरदार विक्की कौशल निभा रहे हैं. फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें