Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस पर ‘जय हे 2.0’ सॉन्ग रिलीज, 75 कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए देशभर के 75 कलाकार देशभक्ति के गीत 'जया हो' साथ आए हैं. 'जय हे 2.0' टाइटल वाले इस गाने की संगीत और निर्देशन सौरेंड्रो मलिक और सौम्यजीत दास ने किया है, जिन्हें सौरेंड्रो-सौम्योजित जोड़ी के नाम से जाना जाता है.
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए देशभर के 75 कलाकार देशभक्ति के गीत ‘जया हो’ साथ आए हैं. ‘जय हे 2.0’ टाइटल वाले इस गाने की संगीत और निर्देशन सौरेंड्रो मलिक और सौम्यजीत दास ने किया है, जिन्हें सौरेंड्रो-सौम्योजित जोड़ी के नाम से जाना जाता है. यह 1911 में रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित ‘भारत भाग्य विधाता’ के पूर्ण पांच छंदों का एक गायन है. गीत के पहले पैरा को भारत के राष्ट्रगान जन गण मन के रूप में अपनाया गया है. ‘जया हे 2.0’ में जिन कलाकारों ने काम किया है उनमें आशा भोसले, कुमार शानू,अलका याज्ञनिक, उदित नारायण,साधना सरगम, हरिहरन, अमजद अली खान, कैलाश खेर, हरिप्रसाद चौरसिया, शान, राशिद खान, अजय चक्रवर्ती, मोहित चौहान, शुभा मुद्गल, पापोन, अरुणा सायराम, एल सुब्रमण्यम और विश्व मोहन भट्ट जैसे कई कलाकार शामिल हैं.