India Lockdown Trailer: लॉकडाउन की दर्दनाक कहानियां..खाने की पीड़ा, मधुर भंडारकर की फिल्म का ट्रेलर रिलीज

मधुर भंडारकर की फिल्म इंडिया लॉकडाउन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. वीडियो आपको कोरोना के दिनों में ले जाएगी. जहां घर में बैठकर लोग अपने-अपने परिवार का ख्याल रख रहे है. वहीं प्रतीक बब्बर मजदूर के किरदार में पैदल गांव जा रहे है.

By Ashish Lata | November 17, 2022 3:36 PM

India Lockdown | A Zee5 Original film | Official Trailer | Shweta B, Prateek B | Only On ZEE5

मधुर भंडारकर की फिल्म भारत लॉकडाउन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. वीडियो आपको कोरोना के दिनों में ले जाएगा, जिसमें लोग सड़कों पर पैदल चल रहे हैं, बच्चे खाने के लिए इधर-उधर भटक रहे है. फिल्म में प्रतीक बब्बर, अहाना कुमरा और श्वेता बसु प्रसाद मुख्य भूमिका में है. लगभग ढाई मिनट के ट्रेलर में आपको एक पायलट, दिहाड़ी मजदूर, एक घर में काम करने वाली मां की पीड़ा देखने को मिलेगी. इधर प्रतीक बब्बर जो दिहाड़ी मजदूर के किरदार में नजर आ रहे है, वो पैसे की कमी की वजह से परिवार को लेकर अपने गांव पैदल जाते है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने इंडिया लॉकडाउन का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया था. फिल्म की कई सारी शूटिंग लॉकडाउन में ही की गई थी. इसमें आपको सन्नाटा देखने को मिलेगा. लोग बेबस बैठे हुए है. हमारे फ्रंटलाइन वर्कर काम पर लगे हुए है. सभी जगह अफरा-तफरी का माहौल है. ये फिल्म आपको 2 साल पीछे लेकर जाएगी. फिल्म जी 5 पर 2 दिसबंर को रिलीज होगी.

The explosive trailer of Madhur Bhandarkar’s film Bharat Lockdown has been released. The video will take you to the days of Corona, in which people are walking on the streets, children are wandering here and there for food. The film stars Prateik Babbar, Aahana Kumra and Shweta Basu Prasad in the lead roles. In the trailer of about two and a half minutes, you will get to see the pain of a pilot, a daily wage laborer, a mother working at home. Here, Prateik Babbar, who is seen in the role of a daily wage laborer, takes his family on foot to his village due to lack of money. Let us tell you that a few days ago the makers had released the first poster of India Lockdown. Many shootings of the film were done in lockdown only. You will get to see silence in this. People are sitting helpless. Our frontline workers are busy at work. There is an atmosphere of chaos everywhere. This film will take you back 2 years. The film will be released on Zee5 on 2 December.

Next Article

Exit mobile version