11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indiawaali Maa : शो के लिए काकू ने बदला अपना हेयर स्टाइल, इस लुक में दिखीं सुचिता त्रिवेदी, जानें सीरियल का लेटेस्‍ट अपडेट

Indiawaali Maa : सीरियल इंडियावाली मां (Indiawaali Maa) दर्शकों को बेहद पसन्द आ रहा है. इन दिनों जारी ट्रैक में काकू हर संभव कोशिश कर रही है कि वो किसी तरह चीनू और अपने बेटे के बीच सब कुछ ठीक कर पाएं. अब शो में दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलेगा. शो के एक सीक्वेंस में काकू का रोल निभा रहीं सुचिता त्रिवेदी और हंसमुख बने नितेश पांडे अपनी युवा दिनों के लुक में नजर आएंगे. इसमें उनके शुरुआती दिनों का रोमांस दिखाया जाएगा, जब काकू और हंसमुख का प्यार परवान चढ़ा था.

Indiawaali Maa : सीरियल इंडियावाली मां (Indiawaali Maa) दर्शकों को बेहद पसन्द आ रहा है. इन दिनों जारी ट्रैक में काकू हर संभव कोशिश कर रही है कि वो किसी तरह चीनू और अपने बेटे के बीच सब कुछ ठीक कर पाएं. अब शो में दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलेगा. शो के एक सीक्वेंस में काकू का रोल निभा रहीं सुचिता त्रिवेदी और हंसमुख बने नितेश पांडे अपनी युवा दिनों के लुक में नजर आएंगे. इसमें उनके शुरुआती दिनों का रोमांस दिखाया जाएगा, जब काकू और हंसमुख का प्यार परवान चढ़ा था.

दरअसल, शो में पुराना दौर ताजा होने जा रहा है. काकू और हंसमुख सीक्वेंस के बीच ऐसा सीक्वेंस दिखाया जाएगा जैसा फिल्म गोलमाल में ‘क्यों आगे पीछे डोलते हो भंवरों की तरह’ गाने में परेश रावल और सुष्मिता मुखर्जी को दिखाया गया था. अब तक इस शो में सुचिता एक चोटी किए हुए बालों में नजर आई हैं, लेकिन अब अपने रोल की मांग के अनुसार, उन्होंने अपनी हेयर स्टाइल को बदल दिया है.

इस बारे में सुचिता ने बताया कि, “सच कहूं तो यह इस शो के मेरे पसंदीदा सीक्वेंस में से एक था. मैं पुरानी यादों में खो गई और उन दिनों के मासूम प्यार और रोमांस के दौर में लौट गई. काकू और हंसमुख की लव स्टोरी बड़ी प्यारी है.

Also Read: Anupama Spoiler Alert : वनराज ने किया घर छोड़ने का फैसला, बा ने अनुपमा के सामने रख दी ये बात

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, हर दिन सेट पर जाकर एक नए लुक और अवतार में आने का मुझे बेसब्री से इंतजार रहता था. मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट ने वाकई बहुत बढ़िया काम किया है. मेरा यह नया लुक और इसकी फील मेरे परिवार और मेरे दोस्तों को भी बहुत पसंद आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें