16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Box Office: हस्तर ने बॉक्स ऑफिस पर करवाई, युधरा और GOAT की छुट्टी, युधरा सिमटी लाखों में

थलपति विजय की GOAT ने 20वें दिन सिर्फ 1.10 करोड़ कमाए. वहीं, ‘तुम्बाड़’ री-रिलीज में धमाल कर रही है और ‘युध्रा’ का हाल बुरा है. जानिए आखिर कौन सी फिल्म निकली किस से आगे.

द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का बॉक्‍स ऑफिस पर हाल बेहाल

Indian Box Office: थलपति विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम GOAT का हाल अब बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास नहीं है. 20वें दिन इस फिल्म ने जैसे-तैसे 1.10 करोड़ की कमाई की है. GOAT अब थलपति के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल होने की कगार पर है. वहीं दूसरी ओर, तुम्बाड़ का धमाल अब भी जारी है और युध्रा का तो बोरिया-बिस्तर पांच दिनों में ही पैक हो गया है.

री-रिलीज तुम्बाड़ के कमाल के बीच GOAT हो रही है ढीली

मंगलवार यानी 23 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर जहां एक ओर स्त्री 2 ने 41वें दिन भी करोड़ से ज्यादा की कमाई की , वहीं GOAT की कमाई बुरी तरह से गिर रही है.शुरुआती वीकेंड के बाद से ही GOAT एक सेट स्पीड से चल रही है जहां, वीकेंड पर कमाई थोड़ी बढ़ जाती है, लेकिन वीकडेज में इसका ग्राफ तेजी से गिरता जा रहा है.

Indian Box Office
Tumbbad

वही तुम्बाड़ जैसी फिल्म, जो कि री-रिलीज होने के बावजूद 12 दिनों में शानदार प्रदर्शन कर रही है, हर दिन 1 करोड़ की कमाई कर रही है. वहीं  युध्रा जैसे एक्शन से भरी फिल्म का पांच दिनों में ही हाल बुरा हो गया है.

थलपति विजय की GOAT का अब तक का कलेक्शन

फिल्म GOAT का कुल बजट 400-425 करोड़ बताया जा रहा है, लेकिन 20 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह सिर्फ 245.60 करोड़ का नेट कलेक्शन ही कर पाई है. जबकि वर्ल्डवाइड 443.50 करोड़ की ग्रॉस कमाई की है. लेकिन मंगलवार को फिल्म ने सिर्फ 1.10 करोड़ का ही कलेक्शन किया.

Goat
Goat

GOAT का हाल और आने वाले दिन

जैसा कि हालात दिख रहे हैं, अब वीकेंड के बाद GOAT की कमाई लाखों में सिमट सकती है. और देवरा की रिलीज भी शुक्रवार को होने वाली है, जो GOAT की बची-खुची कमाई पर भी असर डाल सकती है. 

तुम्बाड़ री-रिलीज बॉक्‍स ऑफिस कलेक्शन डे 12

साल की दूसरी हिट स्त्री 2 के बाद इस समय सोहम शाह की तुम्बाड़ ही है जो री-रिलीज के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. यह हॉरर-थ्रिलर हर दिन 1 करोड़ की कमाई कर रही है और 12 दिनों में इसने 22.75 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है.

Yudhra Box Office
Yudhra

युध्रा का बोरिया-बिस्‍तर पैक – बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5

दूसरी ओर, सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की युध्रा जो एक एक्शन फिल्म है, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है. पांच दिनों में इसका कुल कलेक्शन सिर्फ 9.89 करोड़ रहा है और मंगलवार को इसने सिर्फ 59 लाख कमाए. फिल्म का बजट 40-45 करोड़ था, लेकिन ये बुरी तरह फेल हो गई है.

Also read:Yudhra Movie Review: क्या देखनी चाहिए ये एक्शन से भरी फिल्म ये 3 सवाल देंगे जवाब

Also read:The GOAT के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे थलपति विजय, इन 2 सुपरस्टार्स को हराकर मिला प्रोजेक्ट

Also read:साल 1997 में शुरू हुई थी तुम्बाड की कहानी, आज है इंडियन सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में से एक 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें