24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Idol 11 के विनर Sunny Hindustani की गर्लफ्रेंड नहीं है हिंदुस्तानी, खूबसूरती देख दीवाने हो जाएंगे आप

Indian Idol 11 Sunny Hindustani girlfriend Ramdey : टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' (Indian Idol 11) का खिताब सनी हिंदुस्तानी (Sunny Hindustani) ने जीता था. सनी की आवाज के दीवाने लाखों है. 'इंडियन आइडल 11' में उन्होंने अपनी गायिकी से सारे जजेस से लेकर लोगों को काफी इंप्रेस कर दिया था. इन दिनों वो कई लाइव कॉन्सर्ट को लेकर बिजी चल रहे है. लेकिन क्या आप सनी की गर्लफ्रेंड के बारे में जानते है, जिनका नाम Ramdey है.

Indian Idol 11 Sunny Hindustani girlfriend Ramdey : टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 11’ (Indian Idol 11) का खिताब सनी हिंदुस्तानी (Sunny Hindustani) ने जीता था. सनी की आवाज के दीवाने लाखों है. ‘इंडियन आइडल 11’ में उन्होंने अपनी गायिकी से सारे जजेस से लेकर लोगों को काफी इंप्रेस कर दिया था. इन दिनों वो कई लाइव कॉन्सर्ट को लेकर बिजी चल रहे है. लेकिन क्या आप सनी की गर्लफ्रेंड के बारे में जानते है, जिनका नाम Ramdey है.

दरअसल, सनी हिंदुस्तानी जब ‘इंडियन आइडल 11’ में आये थे तो उन्होंने अपने परफॉर्मस से सबका दिल जीत लिया था. कभी जूते पॉलिश करके अपना घर चलाने वाले सनी आज शो जीतने के बाद एक के बाद एक कई लाइव परफॉर्मेंस और कॉन्सर्ट कर रहे है. जहां एक ओर वो अपनी गायिकी को लेकर चर्चा में है तो दूसरी तरफ अपनी गर्लफ्रेंड Ramdey के साथ वो कई तसवीरें शेयर करते रहते है.

https://www.instagram.com/p/COzjuZvDFgK/

हाल ही में सनी हिंदुस्तानी ने लंदन से अपनी गर्लफ्रेंड Ramdey के साथ तसवीर शेयर की, जिसमें वो Ramdey के माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं. दोनों कही बैठे हुए नजर आ रहे है. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमेशा तुम्हारे साथ, मेरा सच्चा प्यार @ramdeyofficial… लंदन में एक साथ शो का मजा लेंगे.’

https://www.instagram.com/p/CQ1N5ckjMoZ/

गौरतलब है कि सनी हिंदुस्तानी की गर्लफ्रेंड Ramdey बेहद खूबसूरत है और वो मूल रूप से नीदरलैंड से हैं. वो काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस है. खूबसूरत के मामले में वो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी कई बेहतरीन फोटोज मौजूद है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही है. सनी और Ramdey एक दूसरे के साथ फोटोज शेयर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

https://www.instagram.com/p/CLbLrOxjeNW/
https://www.instagram.com/p/CE08XBQjvmq/
Also Read: अतरंगी कपड़ों में श्वेता तिवारी का जबरदस्त फोटोशूट, फैंस बोले- पता नहीं चलता बेटी ज्यादा…

Ramdey ने सनी के जन्मदिन पर काफी लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर अपने प्यार का इजहार किया था. वहीं सनी भी Ramdey से सोशल मीडिया पर कई बार अपने दिल की बात कह चुके है. दोनों एक -दूसरे के पोस्ट पर भी खूब कमेंट करते है. दरअसल, ‘इंडियन आइडल 11’ के एक एपिसोड के दौरान होस्ट आदित्य नारायण ने सनी हिंदुस्तानी की गर्लफ्रेंड Ramdey अचानक वीडियो कॉल कर दिया था.

Also Read: Taarak Mehta के बाघा की गर्लफ्रेंड बावरी असल जिंदगी में है बेहद ग्लैमरस, इन फोटोज को देखकर हो जाएगा यकीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें