12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Idol 12 : शनमुखप्रिया ने ट्रोलर्स को दिया जवाब, शो से बाहर निकालने की उठ रही थी मांग

Indian Idol 12 Contestant Shanmukhapriya Reacts To Trolls Demanding Her Elimination Says this aditya narayan neha kakkar bud: रियेलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12)लगातार सुर्खियों में बना हुआ है लेकिन इस बार विवादों की वजह से. शो के होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan)लगातार लोगों की आलोचना का सामना कर रहे हैं. वहीं शो की एक कंटेस्टेंट शनमुखप्रिया (Shanmukhapriya) भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.

Indian Idol 12 : रियेलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12)लगातार सुर्खियों में बना हुआ है लेकिन इस बार विवादों की वजह से. शो के होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan)लगातार लोगों की आलोचना का सामना कर रहे हैं. वहीं शो की एक कंटेस्टेंट शनमुखप्रिया (Shanmukhapriya)भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं और सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार उन्हें शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड के बाद ही शनमुखप्रिया की परफॉरमेंस पर सवाल उठ रहे हैं. अब उन्होंने सामने आकर ट्रोलर्स को जवाब दिया है.

शनमुखप्रिया ने क्या कहा

Yo! Vizag से खास बातचीत में शनमुखप्रिया ने कहा, ‘मुझे इस घटना के बारे में तब पता चला जब मेरे कुछ शुभचिंतक मेरे पास पहुंचे. मैंने ट्रोलर्स को एक चुटकीभर नमक की तरह देखती हूं.’ उन्होंने आगे कहा कि माइकल जैक्सन जैसे महानतम कलाकारों को भी आलोचना झेलनी पड़ी थी. शनमुखा ने कहा कि उन्हें गाना और परफॉर्म करना बहुत पसंद है. मैं आनेवाले समय में अपने राउंड्स में अपनी परफॉरमेंस का बेस्ट देने की कोशिश करूंगी.’

शनमुखप्रिया की मां ने भी दिया जवाब

शनमुखप्रिया की मां श्रीमती रत्नामाला ने आगे कहा कि, ‘शनमुखा शैलियों के साथ प्रयोग करने की कोशिश कर रही हैं. जहां तक गानों को चुनने की बात है तो इंडियन आइडल के सभी कंटेस्टेंट शो रनर्स द्वारा दिए गए गानों पर परफॉर्म करते हैं. आलोचना मिलने के बावजूद वह भाग्यशाली रही हैं क्योंकि उन्हें दर्शकों का दोगुना प्यार और स्नेह मिल रहा है.’

Also Read: Bigg Boss विनर Gautam Gulati ने कंफर्म किया Shehnaaz Gill और Sidharth Shukla का रिलेशनशिप, कहा वो तो मेरी बहन जैसी…

क्या है मामला?

इस विवाद की शुरूआत तब हुई जब बीते एपिसोड में शनमुखप्रिया ने एक और कंटेस्टेंट आशीष कुलकर्णी के साथ ‘हमको सिर्फ तुमसे प्यार है’ गाना गाया. लेकिन लोगों को उनकी ये परफॉरमेंस पसंद नहीं आई. उन्होंने यह कहते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त जकी कि उन्होंने पूरी धुन ही बदल दी. यूजर्स ने कहा कि शनमुखप्रिया जो योडलिंग करती हैं वो कभी कभी इरिटेटिंग लगती है, वो हर गाने को हाई पीच में गाती हैं जिसकी वजह से गाना खराब हो जाता है. उन्हें शो से बाहर कर देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें