Indian Idol 12 : बिहार की रहनेवाली हैं सितारा परवीन, जीता गोल्डन टिकट, बताया संगीत सीखने की इजाजत नहीं
indian idol 12 contestant sitara parveen from katihar bihar win golden ticket know about her struggling days video viral neha kakkar vishal dadlani himesh reshammiya bud : रिएलिटी सिगिंग शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol) के ऑडिशन रांउड की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. शो को नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया जज कर रहे हैं. कई कंटेस्टेंट ने अपनी आवाज के जादू से तीनों जजों को इंप्रेस किया है और कईयों को गोल्डन टिकट तो कुछ को गोल्डन टिकट मिला है. अब एक और कंटेस्टेंट की जमकर चर्चा हो रही है जिनका नाम है सितारा परवीन.
Indian Idol 12, Sitara Parveen : रिएलिटी सिगिंग शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol) के ऑडिशन रांउड की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. शो को नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया जज कर रहे हैं. कई कंटेस्टेंट ने अपनी आवाज के जादू से तीनों जजों को इंप्रेस किया है और कईयों को गोल्डन टिकट तो कुछ को गोल्डन टिकट मिला है. अब एक और कंटेस्टेंट की जमकर चर्चा हो रही है जिनका नाम है सितारा परवीन. बिहार की रहनेवाली सितारा परवीन ने अपनी गायकी से जजों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
नेहा कक्कड़ ने दिया खास नाम
सितारा परवीन बिहार के कटिहार जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने इंडियन आइडल के मंच पर फिल्म जब तक है जान का सुपरहिट सॉन्ग ‘जिया रे जिया’ गाकर तीनों जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनके गाने पर तीनों झूमते नजर आए. उन्हें गोल्डन टिकट मिला और वह अगले राउंड के लिए सेलेक्ट हो गई हैं. उन्हें नेहा कक्कड़ ने ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का नाम दिया. यहां देखें वीडियो…
संगीत की इजाजत नहीं
सितारा परवीन ने संगीत सीखने के दौरान आने वाली कठिनाइयों का खुलासा करते हुए बताया कि, मैं अपने शहर में ही संगीत सीखती हूं. मेरा एक भाई मौलवी है, इस वजह से सोसाइटी वाले मुझे गाने की इजाजत नहीं देते. मेरे और मेरे परिवार के लोगों विरोध का सामना करना पड़ा. मैं जैसे जैसे बड़ी हुई, मेरा संगीत सीखना मेरे परिवार में एक बड़ा मुद्दा बन गया है.’ उन्होंने यह भी कहा कि, इंडियन आइडल 12 के ऑडिशन राउंड को भी सीक्रेट रखा था क्योंकि फिर सभी इसका विरोध करते.
भाई को थैंक्यू कहना चाहती हूं…
सितारा ने तीनों जजों से कहा कि, संगीत सीखने में मदद करने के लिए वह अपने भाई हैदर की धन्यवाद करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि हैदर ने इस सफर में उनका पूरा साथ दिया. सितारा ने कहा कि वह अपने संगीत के ट्यूशन को सीक्रेट रखती थीं और सीमित समय के लिए सीखती थीं ताकि परिवार को शर्मिंदगी का सामना न करना पड़े.
सनी हिंदुस्तानी ने जीता था पिछले सीजन का खिताब
बता दें कि इंडियन आइडल की शुरुआत 2004 में हुई थी और शो के पहले विनर सिंगर अभिजीत सावंत थे. पिछला सीजन सनी हिंदुस्तानी ने जीता था. वह बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे. वह बूट पॉलिश करने का काम करते थे. उन्होंने सिर्फ नुसरत फतेह अली खान के गाने सुनकर संगीत सीखा था, क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे कि वह संगीत सीख सकें. उनपर पूरी परिवार की जिम्मेदारी थीं. वहीं इंडियन आइडल 10 का खिताब सलमान अली ने जीता था.
Posted By: Budhmani Minj