9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Idol 12 : इस कंटेस्‍टेंट की आपबीती सुन भावुक हुईं नेहा कक्कड़, दिया 1 लाख का तोहफा, VIDEO

indian idol 12 contestant took a loan of 5 thousand rupees for audition neha kakkar gave gift of 1 lakh rupees video viral latest update bud: रियलिटी सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) आगामी 28 नवंबर से सोनी टीवी पर प्रसारित होने को तैयार है. नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी शो में बतौर जज नजर आने वाले हैं. नेहा कक्कड़ हाल ही में दुबई से हनीमून मनाकर लौटी हैं. अब शो से जुड़ा नया प्रोमो सामने आया है जिसमें नेहा कक्कड भावुक होती नजर आ रही हैं.

Indian Idol 12 : रियलिटी सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) आगामी 28 नवंबर से सोनी टीवी पर प्रसारित होने को तैयार है. नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी शो में बतौर जज नजर आने वाले हैं. नेहा कक्कड़ हाल ही में दुबई से हनीमून मनाकर लौटी हैं. अब शो से जुड़ा नया प्रोमो सामने आया है जिसमें नेहा कक्कड भावुक होती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में जयपुर का एक कंटेस्‍टेंट शहजाद अली अपनी आपबीती साझा करते नजर आ रहे हैं.

शहजाद अली कहते हैं कि वह एक कपड़े की एक छोटी सी दुकान में काम करते हैं. बचपन में ही मां का देहांत हो गया था, जिसके बाद नानी के साथ रह रहे हैं. शहजाद बताते हैं कि ‘इंडियन आइडल’ के इस मंच यानी ऑडिशन्स तक पहुंचने के लिए शहजाद अली की नानी ने बैंक से पांच हजार रुपये का लोन लिया था, यह सुनकर नेहा कक्कड़ बेहद इमोशनल हो गईं.

नेहा उन्‍हें एक लाख रुपये का चेक भेंट करती हैं. साथ ही विशाल ददलानी भी उन्हें तोहफा देते हुए वादा करते हैं कि वह उन्हें किसी अच्छे गुरु से मिलवाएंगे, जिनसे वह अच्छी ट्रेनिंग ले सकें. बता दें कि यह शो 28 नवंबर से सोनी टीवी चैनल पर ऑनएयर होगा. शो के कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं जिनमें कुछ कन्फर्म कंटेस्टेंट्स से रूबरू करवाया गया है. जिनमें पवन दीप, आशिष कुलकर्णी, शानमुख प्रिया और अंजलि शामिल हैं.

Also Read: Kundali Bhagya Spoiler Alert : मेडिकल रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, क्‍या सरला को बचा पाएगी प्रीता?

हाल ही में रियलिटी टीवी शो के वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेहा कक्‍कड़ ने अपनी लाइफ पार्टनर के बारे में कई खुलासे किए थे. नेहा कक्‍कड़ ने रोहनप्रीत के बारे में बताया कि, आपका लाइफ पार्टनर एक खूबसूरत इंसान और हेल्‍पफुल और समझदार होना चाहिए, जो रोहू (रोहनप्रीत सिंह) है. मैं बहुत खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि माता रानी और वाहेगुरु हमें हमेशा खुश रखेंगे.’

गौरतलब है कि, सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह संग शनिवार 24 अक्टूबर को दिल्‍ली के एक गुरुद्वारे में शादी की थी. इस शादी की तसवीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. वहीं रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं. वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोजित ‘राइजिंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे. रोहनप्रीत, रिएलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं. वे शो में कंटेस्टेंट थे जिन्हें शहनाज गिल को शादी के लिए इंप्रेस करना था.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें