9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Idol के यह प्रतियोगी सपना चौधरी के साथ म्यूजिक वीडियो में कर चुके है सिंगिंग, इस रियलिटी शो में भी आ चुके हैं नजर

Indian Idol, Indian Idol 12, Indian Idol 12 Updates, Sapna Choudhary: यूपी के मुजफ्फरनगर के दानिश ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में टॉप 15 प्रतियोगियों में अपनी जगह बना ली है. दानिश बहुत खुश हैं. वे कहते हैं कि अब तक की जर्नी काफी अच्छी रही है. काफी लोगों का प्यार मिल रहा है. हमने सपना देखा था इंडियन आइडल में आने का और वो सपना पूरा हो गया है. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत

यूपी के मुजफ्फरनगर के दानिश ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में टॉप 15 प्रतियोगियों में अपनी जगह बना ली है. दानिश बहुत खुश हैं. वे कहते हैं कि अब तक की जर्नी काफी अच्छी रही है. काफी लोगों का प्यार मिल रहा है. हमने सपना देखा था इंडियन आइडल में आने का और वो सपना पूरा हो गया है. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत

इससे पहले भी आपने किसी सिंगिंग रियलिटी शो में किस्मत आजमाया था ?

द वॉइस में था. मैं फिनाले तक गया भी था. मुझे उस शोज से इतना हाइप नहीं मिल पाया था. जितना इंडियन आइडल से मिल रहा है. अभी दो ही मेरे एपिसोड्स आए हैं और मेरे फॉलोवर बढ़ते जा रहे हैं. द वॉइस उतना पॉपुलर शो नहीं हुआ था. एंड टीवी पर आता था जिसकी टीआरपी 0.5 आती थी यहां पर 2.8टीआरपी आ रही है. पब्लिक विनर बनाती हैं. इस बार पब्लिक से ज़्यादा से ज़्यादा अपनी आवाज़ से कनेक्ट होंगे तो शायद विनर भी बन जाऊं.

वॉइस ऑफ इंडिया के बाद आपने क्या किया ?

2016 तक मैं वॉइस ऑफ इंडिया में था. उसके बाद से मैं म्यूजिक से ही जुड़ गया. हां मुम्बई नहीं था दिल्ली चला गया था. वी इंडियन करके मैंने गाना निकाला था 2017 में टी सीरीज से अपने ही पैसे लगाकर लेकिन वो गाना नहीं चल पाया. उसके बाद सपना चौधरी के साथ एक गाना किया था मेरी जान लेकिन उसका म्यूजिक वीडियो उतना प्रभावी नहीं बन पाया जैसा मैं चाहता था. चार पांच लाख ही व्यूज मिले. मैं मिलियन में चाहता था।इसी बीच मैंने संगीत से पोस्ट ग्रेजुएशन की अपनी पढ़ाई भी पूरी की. मुझे लगा दोबारा टीवी पर आना चाहिए. अब तक जो मुकाम मैं चाहता था वो मुझे मिल नहीं पाया. मैं मिलियन के पीछे भाग रहा था. इंडियन आइडल में आने के साथ आठ से 10 मिलियन व्यूज मेरे इंस्टा पर हो गए हैं.

आपके लिए संघर्ष क्या रहा है ?

पांच सालों से अब तक मेहनत ही कर रहा हूं वो मुकाम हासिल नहीं हुआ जो करना चाहता हूं. मैं अच्छे परिवार से हूं तो पैसों की कभी समस्या नहीं हूं लेकिन काम को लेकर बहुत धक्के खाए हैं. एकदम छोटे छोटे शोज करता था. वॉइस ऑफ इंडिया से आने के बावजूद बहुत कम पैसों में शोज किए. छोटे छोटे शोज करने के बाद मेरी मुलाकात पवन जी से हुई तो गुरु रंधावा,बादशाह और हनी सिंह के शोज करवाते हैं. उनके साथ शो करना शुरू किया. फिर मेरा अच्छा चलने लगा था एक शो के लिए लाख रुपये मिल जाते थे. अपना घर भी ले लिया. अच्छी गाड़ी भी। लॉक डाउन में बहुत घाटा हुआ दस से बारह शो मेरे कैंसिल हो गए. मुझे लगा कि अब एक बार फिर से रियलिटी शो से शुरुआत करनी चाहिए.

इंडियन आइडल से आप अपने कैरियर में क्या बदलाव चाहते हैं ?

मुझे बॉलीवुड में आना है. प्लेबैक सिंगिंग में किस्मत आजमाना है. ( हंसते हुए)इसके साथ ही अपनी पेमेंट भी बढ़ानी है पहले एक शो के लिए एक लाख लेता था इसके बाद 5 लाख लूंगा. बॉलीवुड में गाऊंगा तो फिर और पैसे बढ़ा दूंगा.

संगीत से आपका जुड़ाव कैसा हुआ ?

मेरे परिवार में ही संगीत है. मैं केराना घराना से हूं. रियाज़ बचपन से दिनचर्या का हिस्सा रहा है नहीं करता था तो पिटता था. मेरे दादाजी उस्ताद अब्दुल करीम खान साहब का बहुत नाम है. मेरे परदादा जी के शागिर्द पंडित भीमसेन जोशी थे. मेरे परदादा जी के बारे में बीए में बकायदा चैप्टर भी है. मैं अपने परिवार की इस लिगेसी को नेक्स्ट लेवल पर पहुँचना चाहता हूं. गुरुजी नहीं रॉकस्टार टाइप. मैं बहुत ही चमक दमक वाले फैंसी से कपड़े पहनता हूं. एक अलग तरह से मैं कैराना घराना का नाम आगे चाहता हूं.

इस बार इंडियन आइडल में ऑनलाइन सिंगिंग के ज़रिए चयन किया गया कैसा रहा वो प्रोसेस ?

बहुत ही अच्छा लगा वरना सुबह से लाइन में लग जाओ. उसके लिए और सुबह उठना पड़ता है. यहां आप आराम से अपने घर से वीडियो भेज सकते थे।ये ऑडिशन अच्छा था.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें