Indian Idol 12 Controversy : अभिजीत भट्टाचार्य का खुलासा – अमित कुमार से हुई थी बात, बेवजह मामले को…

रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में बीते एपिसोड में पहली बार दिग्गज सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) पहुंचे थे. इस एपिसोड को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. अभिजीत इस शो में उदित नारायण के साथ आये थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2021 2:17 PM

Indian Idol 12 Controversy : रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12)में बीते एपिसोड में पहली बार दिग्गज सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya )पहुंचे थे. इस एपिसोड को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. अभिजीत इस शो में उदित नारायण के साथ आये थे. इस एपिसोड की सफलता के बाद अब अभिजीत ने एक इंटरव्यू में इस शो के कंटेस्टेंट को लेकर और हालिया विवाद पर खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा इस विवाद के बाद अमित कुमार से उनकी बात हुई थी.

पीपिंगमून से खास बातचीत में अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, इस बात को जरूरत से ज्यादा तूल दे दिया गया.” उन्होंने कहा, कोई विवाद नहीं है. मैंने घटना के बाद अमित कुमार जी से बात की. सबसे पहले उन्होंने कैमरे पर इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. इसका न तो कोई ऑडियो है और न ही कोई वीडियो. लोगों ने भरोसा किया जो प्रिंट मीडिया ने उन्हें बताया. बिना किसी मतलब के इस बात को इतना बढ़ा दिया गया.”

इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट्स की तारीफ करते हुए अभिजीत ने कहा, ”वे मुझे 90 के दशक में वापस ले गए. उन्हें हर वीकेंड कुछ नया पेश करना होता है. हर एपिसोड की एक अलग थीम, गाने होते हैं और उन्हें उसी के हिसाब से खुद को ढालना होता है. अलग-अलग शैलियों से संबंधित गाने गाते हैं. यह बहुत मुश्किल है.”

उन्होंने आगे कहा, ये लोग अपना टैलेंट दिखा रहे हैं और ऐसे में कंपीटीशन हो ही नहीं सकता. वे सभी अद्भुत सिंगर्स हैं. ऐसा लगता है कि एकसाथ 10 अमिताभ बच्चन खड़े कर दिये. क्या कंपीटीशन करोगे आप? आप शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान के बीच कंपीटीशन कर सकते हो लेकिन अगर सब बच्चन साहब हैं तो क्या करोगे? हो ही नहीं पाएगा.”

Also Read: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल रिलेशनशिप में हैं! इस एक्टर ने किया कंफर्म

बता दें कि शो तब विवादों में घिर आया था जब किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड में उनके बेटे अमित कुमार गेस्ट बनकर पहुंचे थे. शो के बाद उन्होंने बयान दिया था कि शो में उन्हें सभी कंटेस्टेंट की सिर्फ तारीफ करने को कहा गया था. उन्होंने इस एपिसोड को बिल्कुल भी इंज्वॉय नहीं किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस शो को लोगों ने जमकर ट्रोल किया था.

गौरतलब है कि, अंजलि गायकवाड़ के बाहर होने के बाद इस शो में कुल 8 सिंगर्स बचे हैं. पवनदीप राजन , अरुणिता कांजीलाल , मोहम्मद दानिश, सवाई भाट, मोहम्मद दानिश, निहाल तारो, आशीष कुलकर्णी और सायली कांबले मौजूद हैं.

Next Article

Exit mobile version