11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Idol 12 के सेट पर हेमा मालिनी ने किया खुलासा, बोलीं मेरे साथ शूटिंग पर आते थे पापा, ताकि मुझे और धरम जी…

Indian Idol 12 dream girl hema malini in show upcoming episode neha kakkar vishal dadlani himesh reshammiya bud : टीवी रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) न सिर्फ टीआरपी में, बल्कि बेहतरीन टैलेंट पेश करने के मामले में भी सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. इस साल इस शो में शानदार टैलेंट देखने को मिल रहा है, जिनमें एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट हैं.

Indian Idol 12 : टीवी रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) न सिर्फ टीआरपी में, बल्कि बेहतरीन टैलेंट पेश करने के मामले में भी सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. इस साल इस शो में शानदार टैलेंट देखने को मिल रहा है, जिनमें एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट हैं. इस वीकेंड इंडियन आइडल के माहौल को और खुशनुमा बनाने के लिए शो में इस वीकेंड ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) शो में एंट्री करेंगी. उनकी मौजूदगी सेट पर चार चांद लगानेवाली है.

इस मौके पर ‘ऐ दिले नादान’ और ‘झूठे नैना बोले’ जैसे गानों पर अंजलि की जोरदार परफॉर्मेंस देखकर सारे जज दंग रह गए. हर कोई अंजलि की तारीफ करता नजर आया. इसके बाद हेमा मालिनी ने भी उस समय का एक बड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया, जब वो और धर्मेंद्र एक दूसरे को डेट कर रहे थे. उसी दौरान दोनों एक गाने की शूटिंग कर रहे थे और उस शूटिंग में हेमा मालिनी के पिता उनके साथ आते थे, ताकि वो धर्मेंद्र के साथ अकेले में वक्त ना बिता सकें.

उस घटना के बारे में बताते हुए हेमा मालिनी ने कहा, “आमतौर पर शूटिंग के लिए मेरी मां या मेरी चाची मेरे साथ आती थीं, लेकिन एक गाने की शूटिंग में मेरे फादर मेरे साथ थे, क्योंकि उन्हें इस बात की चिंता रहती थी कि कहीं मैं और धरम जी अकेले में वक्त ना बिता रहे हों. उन्हें पता था कि हम दोनों दोस्त हैं. मुझे याद है जब हम कार में जाते थे, तो मेरे पिता तुरंत मेरे बाजू वाली सीट पर बैठ जाते थे, लेकिन धरम जी भी कम नहीं थे, वो दूसरे बाजू की सीट पर बैठ जाते थे.”

Also Read: Taapsee Pannu और Anurag Kashyap सहित कई सेलेब्‍स के घर पर इनकम टैक्स का छापा

शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है जिसमें खूबसूरत हेमा की धमाकेदार एंट्री हो रही हैं. शो के तीनों जजों के बाद सभी कंटेंस्‍टेंट्स भी उन्‍हें देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वो लाइट ग्रीन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं. वो कंटस्‍टेंट्स की परफॉरमेंस देखकर बेहद खुश दिखीं. यहां देखें वीडियो…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें