Indian Idol 12: अमित कुमार और सुनिधि चौहान के दावों पर जावेद अली ने तोड़ी चुप्पी, बोले सोचने वाली बात है…
Indian Idol 12 Ex Judge Javed Ali Responds To Amit Kumar And Sunidhi Chauhan Claims : रियेलिटी सिगिंग शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) का फिनाले नजदीक है. शो को अपने टॉप 7 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं, जिनमें से कोई एक शानदार चमचमाती ट्रॉफी अपने घर ले जाएगा.
Indian Idol 12 Controversy : रियेलिटी सिगिंग शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) का फिनाले नजदीक है. शो को अपने टॉप 7 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं, जिनमें से कोई एक शानदार चमचमाती ट्रॉफी अपने घर ले जाएगा. पिछले दिनों शो विवादों में घिर गया था जब शो में मेहमान बनकर पहुंचे अमित कुमार (Amit Kumar) ने कह दिया था कि उन्हें शो में सिर्फ कंटेस्टेंट की तारीफ करने को कहा गया था. अब शो के पूर्व जज और फेमस सिंगर जावेद अली (Javed Ali) ने शो को लेकर हुए विवाद पर खुलकर बात की.
ईटाइम्स से हुई खास बातचीत में जावेद अली ने कहा, ‘जब मैंने यह सुना तो मैं काफी हैरान था. क्योंकि मेरे साथ तो ऐसा नहीं हुआ था. मैं जो महसूस करता था उसके आधार पर मैं अपनी वास्तविक राय देता था. मुझसे कहा गया था कि इसे नकली न बनाएं क्योंकि लोगों को पता चल जाता है कि क्या आप ईमानदार नहीं हैं.”
इसके बाद गायिका सुनिधि चौहान से पूछा गया जिन्होंने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि रियेलिटी शो के निर्माता चाहते थे कि शो उनकी शर्तों के अनुसार चले और इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया. बता दें कि सुनिधि चौहान इंडियन आइडल 6 की जजों में से एक थीं. इस बारे में जवाब देते हुए जावेद अली ने कहा, ‘फिर तो थोड़ा सोचने वाली बात है. मुझे नहीं पता की हुआ होगा या नहीं, लेकिन मेरे साथ नहीं हुआ.’
यह पूछे जाने पर कि इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी कौन घर ले जाएगा? उन्होंने कहा कि किसी एक को चुनना मुश्किल है, लेकिन उन्होंने तीन नामों को चुना. उन्होंने कहा, ‘कहना मुश्किल है. पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, मो. दानिश और कुछ.” लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो शो को फिनाले 15 अगस्त हो सकता है. हालांकि शो की टीम की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि इस सीजन की विनर ट्राफी की झलक सामने आ गई है.
गौरतलब है कि बीते दिनों सुनिधि हान ने यह कहकर चौंका दिया था कि उन्हें भी कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए कहा गया था. ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में सिंगर ने कहा था “सिर्फ ऐसा ही नहीं है, लेकिन हां, हम सभी को (प्रशंसा करने के लिए) कहा गया था. ये बेसिक चीज है, और इसलिए मैं आगे नहीं बढ़ सकी. मैं वह नहीं कर सकी जो वो चाहते थे और मुझे इससे अलग होना पड़ा. इसलिए आज मैं किसी रियलिटी शो को जज नहीं कर रही हूं.’