Indian Idol 12 : शनमुखप्रिया की लेटेस्ट परफॉरमेंस पर फिर भड़के फैंस, हेलेन के सॉन्ग को खराब करने का लगा आरोप

Indian Idol 12 : सिगिंग रियेलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12 )को फैंस बेहद पसंद करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे फॉलोअर्स भी हैं जो पिछले कुछ समय से शो को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. शो के फेक कंटेंट, मेलोड्रामा और अनफेयर एलिमिनेशन को लेकर शो को ट्रोल कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2021 4:21 PM

Indian Idol 12 : सिगिंग रियेलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12 )को फैंस बेहद पसंद करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे फॉलोअर्स भी हैं जो पिछले कुछ समय से शो को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. शो के फेक कंटेंट, मेलोड्रामा और अनफेयर एलिमिनेशन को लेकर शो को ट्रोल कर रहे हैं. इस सीजन में जहां पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan)को जमकर प्यार मिल रहा है, वहीं शनमुखप्रिया (Shanmukhapriya)को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. वो अपनी अलग वेरियेंशंस और योडेलिंग के लिए जानी जाती हैं. वो हाई पीच वॉयस में भी गाती है. प्रशंसक अब उनके एक तरह से गाने के स्टाइल को लेकर गुस्सा प्रकट कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी बार बार दोहराई जाने वाली शैली पर अपनी झुंझलाहट व्यक्त की. उन्होंने उन्हें ट्रोल किया और यहां तक कह दिया कि उन्हें शो से हटा देना चाहिए. इस हफ्ते भी उसे आलोचनाओं का सामना करना पड. हाल ही में जावेद अख्तर ने उन्हें इन ट्रोलर्स को पॉजिटिव तरीके से लेने के लिए प्रेरित किया और आज उन्हें फिर से ट्रोल किया जा रहा है.


https://twitter.com/alapjoshi/status/1409209595667517444

बीते एपिसोड में उन्होंने दिग्गज अदाकारा हेलेन का आइकॉनिक गाना मेरा नाम चिन चिन चू गाया और उस गाने को रीमिक्स देकर अपने स्टाइल में गाया. हालांकि, प्रशंसकों को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने उनपर गाना खराब करने का आरोप लगाया. उन्होंने उन्हे दर्दनाक गायक बताया. उन्होंने एकबार फिर मांग की कि उन्हें शो से एलिमिनेट कर देना चाहिए. जिस तरह से उन्होंने गाने को टच दिया है और गाने की ओरिजनल टच को खत्म कर दिया है, जो फैंस को पसंद नहीं आया है.

Also Read: इरफान खान के बेटे बाबिल ने एक्टिंग के लिए छोड़ दी पढ़ाई, याद किया ‘करीब करीब सिंगल’ वाला वो पल…

ट्रोलर्स को दिया था ये जवाब

Yo! Vizag से खास बातचीत में शनमुखप्रिया ने कहा था, ‘मुझे इसके बारे में तब पता चला जब मेरे कुछ शुभचिंतक मेरे पास पहुंचे. मैंने ट्रोलर्स को एक चुटकीभर नमक की तरह देखती हूं.’ उन्होंने आगे कहा कि माइकल जैक्सन जैसे महानतम कलाकारों को भी आलोचना झेलनी पड़ी थी. शनमुखा ने कहा कि उन्हें गाना और परफॉर्म करना बहुत पसंद है. मैं आनेवाले समय में अपने राउंड्स में अपनी परफॉरमेंस का बेस्ट देने की कोशिश करूंगी.’

Next Article

Exit mobile version