14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Idol 12 : इस दिन होगा शो का फिनाले! Shanmukha Priya और दानिश को लग सकता है झटका

Indian Idol 12 : सिगिंग रियेलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है. शो में पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, शनमुख प्रिया, निहाल टौरो, मोहम्मद दानिश, आशीष कुलकर्णी और सायली कांबले सहित 7 कंटेस्‍टेंट बचे हैं.

बॉलीवुडलाइफ द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार प्रशंसकों ने सयाली कांबली, पवनदीप राजन, आशीष कुलकर्णी और अरुणिता कांजीलाल को टॉप 4 में रखा गया है. यानी दर्शकों ने ग्रैंड फिनाले की लड़ाई से शनमुखप्रिया, मोहम्मद दानिश और निहाल को बाहर कर दिया है. हालांकि ये तो अगले एपिसोड में ही पता चल पायेगा कि कौन शो से बाहर होगा और कौन ट्रॉफी का दावेदार बनेगा.

इस दिन हो सकता है फि‍नाले!

इंडियन आइडल सीजन 12 पिछले साल नवंबर से ऑन एयर हो रहा है, लेकिन अब टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह शो 15 अगस्त को अपना अंतिम एपिसोड प्रसारित करने जा रहा है. यानी शो अपने ग्रैंड फि‍नाले से कुछ ही कदम दूर है. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि इसके अगस्त में समाप्त होने की संभावना है.

लता मंगेशकर और आशा भोंसले होगी वीकेंड की मेहमान

इस बीच इंडियन 12 पिछले सीजन की तरह ही सुपरहिट सीजन साबित हुआ है. इा वीकेंड शो में स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर और आशा भोंसले शो में मेहमान के तौर पर शामिल होंगी. हालांकि लता मंगेशकर वर्चुअली शो का हिस्‍सा होगी.

इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी की झलक

इंडियन आइडल 12 की चमचमामी ट्रॉफी की झलक सामने आ चुकी है. आशा भोंसले की मौजूदगी में इस ट्रॉफी की झलक दिखाई गई. वहीं आशा भोंसले शो के कंटेस्‍टेट पवनदीप राजन से काफी इंप्रेस दिखाई दी. इससे जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.

Also Read: ऋचा चड्ढा ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोलीं- भाड़े के ये लोग अनजाने में…

पिछले हफ्ते ये सेलेब्रिटी थे गेस्‍ट

इंडियन आइडल 12 के पिछले एपिसोड में बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने शो की शोभा बढ़ाई थी. सभी प्रतियोगियों ने दमदार प्रदर्शन किया और दर्शकों को नहीं बल्कि पैनलिस्ट और मेहमानों को भी इंप्रेस किया. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पर्सनल लाईफ से जुड़े कई किस्‍से शेयर किये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें