Indian Idol 12 : कांच नहीं प्लास्टिक के टुकड़ों पर हेमा मालिनी ने किया था गब्बर के सामने डांस, एक्ट्रेस ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
Indian Idol 12 : टीवी रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) इन दिनों टीआरपी लिस्ट में छाया हुआ है. एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट इस बार शो में अपनी दिलकश आवाज से दर्शकों को इंप्रेस कर रहे है. इस वीकेंड इंडियन आइडल के माहौल को और खुशनुमा बनाने के लिए शो में इस वीकेंड ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) शो में आने वाली है. इस दौरान एक्ट्रेस कई मजेदार बातें शेयर करने वाली है.
Indian Idol 12 : टीवी रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) इन दिनों टीआरपी लिस्ट में छाया हुआ है. एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट इस बार शो में अपनी दिलकश आवाज से दर्शकों को इंप्रेस कर रहे है. इस वीकेंड इंडियन आइडल के माहौल को और खुशनुमा बनाने के लिए शो में इस वीकेंड ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) शो में आने वाली है. इस दौरान एक्ट्रेस कई मजेदार बातें शेयर करने वाली है.
इस मौके पर कंटेस्टेंट सायली ने ‘वादा तो निभाया’ और ‘हवा के साथ-साथ’ जैसे गानों पर एक शानदार परफॉर्मेंस दी. परफॉर्मेंस के बाद सायली ने हेमा मालिनी से फिल्म ‘शोले’ में उनके रोल के बारे में पूछा. खासतौर से उस सीन के बारे में, जिसमें वो कांच पर नाचती नजर आ रही थीं. हेमा मालिनी ने बताया कि असल में वो प्लास्टिक था, जिस पर वो डांस कर रही थीं, लेकिन उनके एक्सप्रेशन्स इस सीन की हाइलाइट थे.
हेमा मालिनी ने यह भी कहा, ‘शोले एक सदाबहार फिल्म है, लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि कई परिस्थितियों की वजह से यह मेरे सबसे कठिन रोल्स में से एक साबित हुआ. इसकी बड़ी वजह यह थी कि मैं मई के महीने में बैंगलोर में नंगे पांव शूटिंग कर रही थी. उस महीने में फर्श हमेशा गर्म होती थी और उस पर दोपहर के समय नंगे पांव चलना बड़ा मुश्किल होता था.’
Also Read: Taapsee और Anurag के अलावा ये बॉलीवुड सितारे भी फंस चुके हैं इनकम टैक्स के शिकंजे में…
वहीं, हेमा ने शो के दौरान ये भी बताया कि जब वो और धर्मेंद्र एक दूसरे को डेट कर रहे थे. उसी दौरान दोनों एक गाने की शूटिंग कर रहे थे और उस शूटिंग में हेमा मालिनी के पिता उनके साथ आते थे, ताकि वो धर्मेंद्र के साथ अकेले में वक्त ना बिता सकें.
उस घटना के बारे में बताते हुए हेमा मालिनी ने कहा, ‘आमतौर पर शूटिंग के लिए मेरी मां या मेरी चाची मेरे साथ आती थीं, लेकिन एक गाने की शूटिंग में मेरे फादर मेरे साथ थे, क्योंकि उन्हें इस बात की चिंता रहती थी कि कहीं मैं और धरम जी अकेले में वक्त ना बिता रहे हों. उन्हें पता था कि हम दोनों दोस्त हैं. मुझे याद है जब हम कार में जाते थे, तो मेरे पिता तुरंत मेरे बाजू वाली सीट पर बैठ जाते थे, लेकिन धरम जी भी कम नहीं थे, वो दूसरे बाजू की सीट पर बैठ जाते थे.’