13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Idol 12 : आदित्य नारायण ने ट्रोलर्स को दिया जवाब, शनमुख प्रिया को शो से बाहर करने की मांग पर कह दी ये बड़ी बात

Indian Idol 12 host Aditya Narayan Speaks Up On Contestants Getting Trolled Says Shashtaang Pranaam to all bud : सिगिंग शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12)हाल ही में कई वजहों से काफी चर्चा में रहा है. रॉकिंग परफॉर्मेंस देने वाले कंटेस्टेंट से लेकर उनमें से कुछ के ट्रोल होने तक, इंडियन आइडल खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

Indian Idol 12 : सिगिंग शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12)हाल ही में कई वजहों से काफी चर्चा में रहा है. रॉकिंग परफॉर्मेंस देने वाले कंटेस्टेंट से लेकर उनमें से कुछ के ट्रोल होने तक, इंडियन आइडल खूब सुर्खियां बटोर रहा है. पिछले कुछ दिनों से शो के कुछ दर्शक इंडियन आइडल के निर्माताओं से शनमुख प्रिया (Shanmukha Priya)जैसे कुछ कंटेस्टेंट को शो से एलिमिनेट करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि अभिजीत सावंत और अनुराधा पौडवाल समेत कई सेलेब्स ने कंटेस्टेंट का सपोर्ट किया है.

स्पॉटबॉय से खास साथ बातचीत में इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण ने इस मामले में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि प्रतियोगी इतनी कम उम्र में आलोचना से निपटना सीख रहे हैं. ये अच्छा है. उन्हें रियलिटी शो के बाहर की दुनिया की कड़वी सच्चाई का पता चल रहा है. जैसे-जैसे उनके प्रशंसक बढ़ते जाएंगे, वैसे-वैसे आलोचक भी.’

किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड के प्रसारित होने के बाद से इंडियन आइडल लगातार आलोचना झेल रहा है. लोग सोशल मीडिया पर लगातार नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि, महान गायक के गीतों को बर्बाद किया जा रहा है. किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार जो इस खास एपिसोड के मेहमान थे, उन्होंने भी शो के इस एपिसोड को इंज्वॉय न करने की बात कही थी. उन्होंने दावा किया था कि, उन्हें हर प्रतियोगी की सिर्फ तारीफ करने को कहा गया था, चाहे कोई कैसे भी गाये.

Also Read: इंडस्ट्री में तीनों खान से खुद को कम सफल मानते हैं सैफ अली खान, बोले ये मेरे लिए फायदेमंद रहा…

इस विवाद के बाद, नए एपिसोड में आदित्य नारायण ने अमित कुमार पर कटाक्ष उन्होंने कुमार शानू से पूछा था कि क्या उन्हें प्रतियोगियों की जबरदस्ती तारीफ करने के लिए कहा गया था. लेकिन उनकी ये बात दर्शकों को पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल किया गया. लेकिन स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, ‘उन सभी ट्रोल्स को जो मुझे ट्रोल कर रहे हैं और मुझ पर तंज कस रहे हैं, मैं सभी को शष्टांग प्रणाम करता हूं और भगवान आपका भला करे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें