नेहा कक्कड़ ने शांताबाई पवार उर्फ ‘सुपर आजी’ को दिए एक लाख रुपए, साझा की दिल छू लेनेवाली कहानी
indian idol 12 neha kakkar gave one lakh rupees to shantabai pawar aka super Aaji singer got emotional beacause of this reason upcoming episode bud : रिएलिटी शो इंडियन आइडल एक ऐसा मंच है जहां ना सिर्फ बेहतरीन म्यूज़िकल टैलेंट्स देखने को मिलते हैं बल्कि देशभर की कुछ प्रेरणादायक और दिल छू लेने वाली कहानियां भी सुनने को मिलती हैं. हाल ही में इंडियन आइडल 2020 के मंच पर शांताबाई पवार आई थीं.
Indian Idol 12 : रिएलिटी शो इंडियन आइडल एक ऐसा मंच है जहां ना सिर्फ बेहतरीन म्यूज़िकल टैलेंट्स देखने को मिलते हैं बल्कि देशभर की कुछ प्रेरणादायक और दिल छू लेने वाली कहानियां भी सुनने को मिलती हैं. हाल ही में इंडियन आइडल 2020 के मंच पर शांताबाई पवार आई थीं, जिन्हें पुणे की सड़कों पर अपनी लाठी काठी परफॉर्मेंस के लिए और अपनी प्रेरणादायक इच्छाशक्ति के लिए जाना जाता है.
शांताबाई पवार इंडियन आइडल की कंटेस्टेंट सायली कांबले और उनके म्यूज़िक की बड़ी फैन हैं और इसलिए वो हाल ही में उनके समर्थन में इंडियन आइडल 2020 के सेट पर आई. इस मौके पर शांताबाई ने कहा, “यह लड़की बहुत अच्छा गाती है और मैं इसे सपोर्ट करने आई हूं. मैं प्रार्थना करती हूं और इसे आशीर्वाद देती हूं कि यह लड़की पर्वतों को हिला दे और संगीत के अपने सफर में बेहतरीन प्रदर्शन करे.”
एक चर्चा के दौरान शांताबाई ने कहा, “मैं 8 साल की उम्र से परफॉर्म कर रही हूं. मेरे पिता ने मुझे कड़ी मेहनत करना सिखाया. आज कोविड के कारण लोग ज्यादातर घरों में रहते हैं इसलिए मैं जब भी परफॉर्म करती हूं तो उन्हें सजग करने के लिए बर्तन बजाती हूं. अब मैं 10 अनाथ लड़कियों का ख्याल रखती हूं और उनकी जरूरतें पूरी करती हूं. कभी-कभी तो इन लड़कियों को खाना खिलाने में मैं भूखी रह जाती हूं.” उन्होंने आगे बताया कि अब अपनी शारीरिक अवस्था के चलते उन्हें लाठी काठी एक्ट परफॉर्म करने में दिक्कत होती है.
Also Read: हिना खान ने लेटेस्ट फोटोशूट से मचाया तहलका, टील ब्लू शॉर्ट ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्ड, Viral Photosयह सुनकर नेहा इमोशनल हो गईं और उन्होंने बिना वक्त गंवाए तुरंत शांताबाई के अच्छे काम में उनका सपोर्ट करने के लिए उन्हें एक लाख रुपए देने की घोषणा कर दी. नेहा को उम्मीद है कि उनकी यह छोटी-सी मदद शांताबाई के नेक काम में उनकी सहायता करेगी.
यह सारा मंजर देख रही सायली ने कहा, “मैं बेहद कृतज्ञ हूं कि ऐसी महिला ने आज मुझे सपोर्ट किया. उनकी कहानी ने मुझे इंडियन आइडल 2020 में अपने संगीत के सफर में कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी है. नेहा मैम का शुक्रिया कि उन्होंने उनकी मदद की. मैं शांताबाई पवार को भी धन्यवाद देती हूं कि वे आज यहां आईं. मैं वाकई बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं.”