Indian Idol 12 के मंच पर नेहा ने बयां की अपनी एंजायटी की कहानी, बोलीं- ‘मेरे पास सब कुछ है लेकिन…’

Indian Idol 12 : रियलिटी सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इस बार टीआरपी की रेस में भी शो टॉप 5 में शामिल है. वहीं इस बार प्रतियोगिता के बीच कॉम्पिटिशन बहुत तगड़ा है. इस सप्ताह के अंत में मंच पर मां स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा. इस दौरान नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सबके सामने एक चौंकाने वाला खुलासा करती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2021 2:15 PM

Indian Idol 12 : रियलिटी सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इस बार टीआरपी की रेस में भी शो टॉप 5 में शामिल है. वहीं इस बार प्रतियोगिता के बीच कॉम्पिटिशन बहुत तगड़ा है. इस सप्ताह के अंत में मंच पर मां स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा. इस दौरान नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सबके सामने एक चौंकाने वाला खुलासा करती हैं.

आने वाले एपिसोड में चंडीगढ़ की अनुष्का के “लुका छुपी’ गाने पर बेहतरीन प्रदर्शन करती है और उसके गाने की प्रशंसा सारे जजेस करते है. इस दौरान नेहा कक्कड़ काफी इमोशनल हो जाती है. नेहा खुलासा करती है कि अनुष्का की तरह उन्हें भी एंजायटी इश्यू रहते हैं. उनका थायराइड से पीड़ित होना भी उनके चिंतित रहने का मुख्य कारण है.

नेहा ने कहा “हालांकि मेरे पास सब कुछ है, एक अच्छा परिवार, करियर, लेकिन मेरी शारीरिक समस्याएं हमेशा मुझे बहुत परेशान करती हैं और जिसके कारण मैं चिंताओं का सामना करती हूं. इसके अलावा, उन्होंने अनुष्का से कहा कि वह मंच पर उनका नियंत्रण देखकर वास्तव में गर्व महसूस कर रही हैं और वह भी तब जब मंच के सामने खड़े उनके माता-पिता की आंखों में उनका प्रदर्शन देखते हुए आंसू आ चुके हैं.

Also Read: थिएटर में रिलीज होंगी अक्षय की ‘पृथ्वीराज’ से रणबीर की ‘शमशेरा’ तक, यहां देखें पूरी LIST

पिछले एपिसोड में रोहनप्रीत सिंह, श्वेता अग्रवाल, सोनिया कपूर, भारती और हर्ष गेस्ट बनकर आए थे. इस दौरान कंटेस्टेंट सायली और आशीष कुलकर्णी ने ‘जाना सुनो हम तुम पर मरते हैं’, ‘पहला पहला प्यार है’ और ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ जैसे गाने गाए. उनके गाने को सुनकर सारी जोड़ियों ने साथ में डांस किया.

इस दौरान भारती अपने पति हर्ष के साथ डांस करते हुए इमोशनल हो गई थी. उन्होंने कहा था, “मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे पति के रूप में हर्ष मिले, क्योंकि जब से हम मिले हैं, तब से वो मेरा बड़ा सहारा बने हुए हैं.” वहीं, उनके रोमांटिक डांस के बाद नेहा कक्कड़ भी इमोशनल हो गईं और उन्होंने कहा था, “रोहनप्रीत मेरी जिंदगी के सबसे खास शख्स बनकर आए. मैं रोहन के बिना नहीं रहना चाहती मैं चाहती हूं कि वो हमेशा मेरे साथ रहें.”

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version