Indian Idol 12 : ‘मेरे रश्के कमर’ सॉन्ग गाकर बुरी तरह ट्रोल हुई सोनू कक्कड़, यूजर बोले- नुसरत साहब की रूह तड़प रही है

Indian Idol 12 Sonu Kakkar trolled: टीवी का सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) लगातार सुर्खियों में हैं. इस सीजन के कई कंटेस्टेंट लोगों के फेवरेट हैं. वहीं कई कंटेस्टेंट अपनी परफॉरमेंस की वजह से ट्रोलिंग का भी शिकार हो रहे हैं. कई बार शो के जज भी यूजर्स के निशाने पर आये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2021 12:31 PM

Indian Idol 12, Sonu Kakkar : टीवी का सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12)लगातार सुर्खियों में हैं. इस सीजन के कई कंटेस्टेंट लोगों के फेवरेट हैं. वहीं कई कंटेस्टेंट अपनी परफॉरमेंस की वजह से ट्रोलिंग का भी शिकार हो रहे हैं. कई बार शो के जज भी यूजर्स के निशाने पर आये हैं. एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है. हाल ही में शो में जज नेहा कक्कड की बहन सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar )बतौर गेस्ट के तौर पर पहुंचीं थीं.

सोनू कक्कड़ खुद एक सिंगर हैं. शो पर कंटेस्टेट को बढ़ावा देने पहुंची सिंगर ने खुद भी एक शानदार परफॉरमेंस दी. लेकिन शो के इस वीडियो के सामने आने के बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. वो इस वीडियो में मेरे रश्के कमर सॉन्ग गाती नजर आ रही हैं. इसके ओरिजनल गाने को नुसरत फतेह अली खान ने गाया है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

इस वीडियो में कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, प्लीज गाना गाइये एक्टिंग मत किजिये. एक और यूजर ने लिखा, इस गाने को सुनकर नुसरत साहब की रूर रो रही होगी, तड़प रही होगी. एक और यूजर ने लिखा, भाई क्यों मजाक बना रखा है सॉन्ग का. एक और यूजर ने लिखा, सोनू कक्कड़ अच्छी सिंगर हैं लेकिन यहां कुछ ज्यादा ही ओवर हो गया. एक और यूजर ने लिखा, अच्छे-खासे गाने को खराब कर दिया.

Also Read: नीना गुप्ता का खुलासा – पिता की दूसरी शादी की वजह से मां ने की थी आत्महत्या की कोशिश

बता दें कि, पिछले कुछ समय से शो की कंटेस्टेंट शनमुखप्रिया (ShanmukhaPriya)भी यूजर्स के निशाने पर हैं. एक बार फिर फैंस उनके परफॉरमेंस को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जता रहे हैं. इस वीकेंड के एपिसोड में शनमुखप्रिया ने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म सात खून माफ का सान्ग डार्लिंग गाया. फैंस जबरदस्ती इस गाने में योडलिंग इस्तेमाल करने को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version