16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Idol 12 : इन 6 कंटेस्‍टेंट को मिला गोल्‍डन टिकट, नेहा कक्‍कड़ ने अरुणिमा के सामने किया ये खुलासा

indian idol 12 neha kakkar vishal dadlani himesh reshammiya welcomes top contestant and give them golden ticket latest update bud : रियलिटी सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) 28 नवंबर से सोनी टीवी पर ऑनएयर हो चुका है. नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी शो में बतौर जज नजर आ रहे हैं. नेहा कक्कड़ हाल ही में दुबई से हनीमून मनाकर लौटी हैं. आशीष कुलकर्णी, सितारा परवीन, पवनदीप, साइल और युवराज जैसे कई कंटेस्‍टेंट को गोल्‍डन टिकट मिल चुका है.

Indian Idol 12 : रियलिटी सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) 28 नवंबर से सोनी टीवी पर ऑनएयर हो चुका है. नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी शो में बतौर जज नजर आ रहे हैं. नेहा कक्कड़ हाल ही में दुबई से हनीमून मनाकर लौटी हैं. आशीष कुलकर्णी, सितारा परवीन, पवनदीप, साइल और युवराज जैसे कई कंटेस्‍टेंट को गोल्‍डन टिकट मिल चुका है. आज के एपिसोड में शो को कई और संगीत के धुरंधर मिलेंगे. शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. शो के कई प्रतियोगियों ने अपनी आवाज से लोगों का दिल जीता है.

नचिकेत श्रीनिवास लेले, मुंबई

नचिकेत श्रीनिवास लॉकडाउन के दौरान काफी टूट गए थे. फिर उन्‍हें गायकी में एक रोशनी दिखी. पूर्व इंडियन कंटेस्‍टेंट ने उनकी मदद की है और उन्‍हें इस मंच पर लेकर आए. उन्‍होंने ‘तुम जो मिल गए हो’ सॉन्‍ग सुनकर तीनों जज इंप्रेस हो गए. उन्‍हें गोल्‍डन टिकट मिला.

ध्रुव शर्मा, दिल्‍ली

वृंदावन में रहते हैं. वह मुख्‍यत: दिल्‍ली के रहनेवाले हैं. उनका कहना है कि जो भी उन्‍हें उनके गुरू उस्‍ताद इकबाल अहमद खान ने सिखाया है वह बच्‍चों को संगीत सिखा रहे हैं, उन्‍हें लगता है यही दुनिया है. उन्‍होंने खुलासा किया कि, उनके और उनके गुरू के बीच कुछ गलतफहमियां हो गई थी जिस वजह से दोनों अलग हो गए. वह इमोशनल हो गए. नेहा कक्‍कड़ की रिक्‍वेस्‍ट के बाद उनके उस्‍ताद जी लाइव आए और उन्‍होंने कहा कि कोई गलतफहमी नहीं है और वो उनके लिए एक बेटे की तरह है. उन्‍होंने स्‍टेज पर ‘ओ पालनहारे’ गाया.

अनुष्‍का बैनर्जी, चंडीगढ़

अनुष्‍का बैनर्जी इंजीनियरिंग कर रही हैं. उन्‍हें सोशल एजजाइटी हैं. वह स्‍टेज पर थोड़ा घबराई नजर आईं. उन्‍होंने थोड़ा पानी पिया और इसके बाद खुद को संभाल पाई. हिमेश रेशमिया, विशाल और नेहा कक्‍कड़ ने उन्‍हें रिलैक्‍स रहने को कहा. उन्‍होंने ‘चुपके से’ सॉन्‍ग गाया. नेहा ने बताया कि उन्‍हें भी ऐसी प्रॉब्‍लम है क्‍योंकि वह भी स्‍टेज पर आते ही नर्वस हो जाती है, उनके सांसें तेज हो जाती है और पैर कांपने लगते हैं.

अरुणिता कांजिलाल, कोलकाता

17 वर्षीया कांजिलाल ने ‘ए री पवन’ गाने से दर्शकों को हैरान कर दिया. नेहा कक्‍कड़ ने उन्‍हें कहा कि वह बेहद घबराई हुईं लगीं. उन्‍होंने कहा कि वह उन्‍हें एक और मौका देना चाहती हैं. जिसके बाद विशाल और हिमेश रेशमिया ने उन्‍हें गोल्‍डन टिकट दिया.

आकाश, गोरखपुर

गोरखपुर के रहनेवाले आकाश इंडियन आइडल के मंच पर बेहद इमोशनल हो गए. उन्‍होंने आज दिन चढ़ेया गाकर जजों का दिल जीत लिया. आकाश ने बताया कि उनके पिता ने बहुत कॉम्‍प्रोमाइज किया है. उन्‍होंने बताया कि कभी इनकी गाड़ी वलट जाती थी, तो कभी वहां नक्‍सली हमला हो जाता था. हिमेश रेशमिया ने कहा कि वह आकाशा की आवाज के फैन हो गए.

शिरिषा भागवतूला, विशाखापट्टनम

शो की शुरुआत शिरिषा भागवतूला से हुई. पहले भी वो उस रिएलिटी शो में नजर आ चुकी हैं जिसके जज महान गायक एस पी बालासुब्रमण्यम थे. उन्‍होंने साथिया ये तून क्‍या किया गाकर तीनों जजों को मंत्रमुग्‍ध कर दिया. उनकी गायकी को सुनकर हिमेश रेशमिया इमोशनल हो गए.

इस बात से दुखी विशाल

विशाल ददलानी ने कहा कि, उन्‍हें इस बात का दुख हो रहा है कि कंटेस्‍टेंट को वो गले नहीं लगा पा रहे हैं. ऑनलाइन ऑडिशन के बावजूद उनके पास एक से एक धुरंधर पहुंचे हैं. नेहा कक्‍कड़ भी इस बात से थोड़ी परेशान दिखीं. हालांकि उन्‍होंने खुशी जाहिर की उन्‍हें इतने शानदार गायक मिले हैं.

नेहा कक्‍कड़ ने दिया खास नाम

शो की एक कंटेस्‍टेंट की जमकर चर्चा हो रही है जिनका नाम है सितारा परवीन. बिहार की रहनेवाली सितारा परवीन ने अपनी गायकी से जजों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सितारा परवीन बिहार के कटिहार जिले की रहने वाली हैं. उन्‍होंने इंडियन आइडल के मंच पर फिल्‍म जब तक है जान का सुपरहिट सॉन्‍ग ‘जिया रे जिया’ गाकर तीनों जजों को मंत्रमुग्‍ध कर दिया. उनके गाने पर तीनों झूमते नजर आए. उन्‍हें गोल्‍डन टिकट मिला और वह अगले राउंड के लिए सेलेक्‍ट हो गई हैं. उन्‍हें नेहा कक्‍कड़ ने ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार’ का नाम दिया.

सनी हिंदुस्‍तानी ने जीता था पिछले सीजन का खिताब

बता दें कि इंडियन आइडल की शुरुआत 2004 में हुई थी और शो के पहले विनर सिंगर अभिजीत सावंत थे. पिछला सीजन सनी हिंदुस्‍तानी ने जीता था. वह बेहद गरीब परिवार से ताल्‍लुक रखते थे. वह बूट पॉलिश करने का काम करते थे. उन्‍होंने सिर्फ नुसरत फतेह अली खान के गाने सुनकर संगीत सीखा था, क्‍योंकि उनके पास पैसे नहीं थे कि वह संगीत सीख सकें. उनपर पूरी परिवार की जिम्‍मेदारी थीं. वहीं इंडियन आइडल 10 का खिताब सलमान अली ने जीता था.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें