Indian Idol 12: रियलिटी सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) के ऑडिशन राउंड चल रहे हैं. शो को कई कंटेस्टेंट मिल चुके हैं लेकिन तलाश जारी है. नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी शो में बतौर जज नजर आ रहे हैं. नेहा कक्कड़ हाल ही में दुबई से हनीमून मनाकर लौटी हैं. नचिकेत श्रीनिवास लेले, ध्रुव शर्मा, अनुष्का बैनर्जी, अरुणिता कांजिलाल आकाश और शिरिषा भागवतूला जैसे कई कंटेस्टेंट को गोल्डन टिकट मिल चुका है. आज के एपिसोड में शो को कई और संगीत के धुरंधर मिलेंगे. शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. शो के कई प्रतियोगियों ने अपनी आवाज से लोगों का दिल जीता है.
इन्हें भी मिला गोल्डन टिकट
रसिका गानू, रत्नागिरी
सौरव किशन, केरल
अर्श मोहम्मद, मुंबई
श्रेया तुरी, दिल्ली
कारनोई मेगा, अरुणाचल प्रदेश
श्रेया बासु, नोएडा
15 वर्षीय श्रेया ने मौसम मस्ताना गाकर वहां मौजूद सभी का दिल जीत लिया. वह गोल्डन टिकट लेने में सफल रहीं.
फरमानी नाज और फरमान नाज
ये दोनों भाई-बहन सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. वह अपने बच्चे के पालन पोषण के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो बनाती हैं. विशाल ददलानी ने भी उनके वीडियो को शेयर किया था. फरमानी नाज ने कहा कि बस हम तो घर में ऐसे ही गाते हैं, इतने बड़े मंच पर कभी नहीं गाया. उन्होंने ‘जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा’ गाया. वहीं फरमान ने ‘तोरे नैना दगाबाज रे’ गाकर जजों का दिल जीत लिया. दोनों थोड़े नर्वस नजर आए लेकिन उन्हें अगले रांउड में जाने का मौका दिया. उन्हें गोल्डन टिकट मिला.
साहिल सोलंकी, हिसार
चार सालों से मुंबई में रहकर स्ट्रगल कर रहे हैं. उनकी मां ने कहा कि वह हार नहीं मानता, डटा रहता है. उन्होंने कहा कि, लॉकडाउन ने मुझे तोड़ दिया. घर में झाडू से लेकर पोछा तक खुद करना पड़ा, मैं सोचा अब मुंबई छोड़कर घर लौट जाऊं और फिर इंडियन आइडल का ऑडिशन आया, थोड़ी उम्मीद जगी. हिमेश रेशमिया ने उन्हें कहा कि वह कार्तिक आर्यन की तरह दिखते हैं. उन्होंने इश्कबाजी सॉन्ग सुनाया. उन्हें गोल्डन मिला.
तनिष्ठा पुरी
तनिष्ठा ने ‘महिया महिया’ सॉन्ग से तीनों जजों का दिल जीत लिया. विशाल ददलानी ने उनकी तारीफ की. उन्हें गोल्डन टिकट मिला.
सत्येंद्र आर्य, लखनऊ
सत्येंद्र आर्य ने चौदहवी का चांद हो गाकर जजों के साथ साथ सभी का दिल जीत लिया.
इस बात से दुखी विशाल
विशाल ददलानी ने कहा कि, उन्हें इस बात का दुख हो रहा है कि कंटेस्टेंट को वो गले नहीं लगा पा रहे हैं. ऑनलाइन ऑडिशन के बावजूद उनके पास एक से एक धुरंधर पहुंचे हैं. नेहा कक्कड़ भी इस बात से थोड़ी परेशान दिखीं. हालांकि उन्होंने खुशी जाहिर की उन्हें इतने शानदार गायक मिले हैं.
नेहा कक्कड़ ने दिया खास नाम
शो की एक कंटेस्टेंट की जमकर चर्चा हो रही है जिनका नाम है सितारा परवीन. बिहार की रहनेवाली सितारा परवीन ने अपनी गायकी से जजों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सितारा परवीन बिहार के कटिहार जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने इंडियन आइडल के मंच पर फिल्म जब तक है जान का सुपरहिट सॉन्ग ‘जिया रे जिया’ गाकर तीनों जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनके गाने पर तीनों झूमते नजर आए. उन्हें गोल्डन टिकट मिला और वह अगले राउंड के लिए सेलेक्ट हो गई हैं. उन्हें नेहा कक्कड़ ने ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का नाम दिया.
सनी हिंदुस्तानी ने जीता था पिछले सीजन का खिताब
बता दें कि इंडियन आइडल की शुरुआत 2004 में हुई थी और शो के पहले विनर सिंगर अभिजीत सावंत थे. पिछला सीजन सनी हिंदुस्तानी ने जीता था. वह बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे. वह बूट पॉलिश करने का काम करते थे. उन्होंने सिर्फ नुसरत फतेह अली खान के गाने सुनकर संगीत सीखा था, क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे कि वह संगीत सीख सकें. उनपर पूरी परिवार की जिम्मेदारी थीं. वहीं इंडियन आइडल 10 का खिताब सलमान अली ने जीता था.
Posted By: Budhmani Minj