16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Idol 12 : नेहा कक्‍कड़ रोहनप्रीत और भारती हर्ष में से कौन होगा विनर? होंगे ये कंपीटीशन

indian idol 12 shaadi special episode neha kakkar rohanpreet and bharti singh harsh limbachiya who is best couple upcoming episode bud : सिगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) का वीकेंड का एपिसोड मस्ती से भरपूर होनेवाला है. इस वीकेंड शो की जज नेहा कक्‍कड़ (Neha Kakkar) के पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) और कपल भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया बतौर मेहमान पहुंचने वाले हैं.

Indian Idol 12 : सिगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) का वीकेंड का एपिसोड मस्ती से भरपूर होनेवाला है. इस वीकेंड शो की जज नेहा कक्‍कड़ (Neha Kakkar) के पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) और कपल भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया बतौर मेहमान पहुंचने वाले हैं. दोनों के बीच आइटी कपल चुने जाने के लिए कुछ कंपीटीशन होंगे जो देखना वाकई मजेदार होगा. देखना दिलचस्‍प होगा कि ‘कपल ऑफ द ईयर’ का खिताब किसे मिलनेवाला है.

पहला गेम होगा जहां शो के होस्‍ट आदित्य नारायण एक पार्टनर से सवाल पूछेगा, जिसका जवाब एक को कागज पर लिखना होगा और दूसरे को इसका अनुमान लगाना होगा. दूसरा गेम ब्लाइंड फोल्डेड गेम होगा जहां वाईफ की आंखों पर पट्टी बांधी जाएगी और फिर उन्हें अपने पतियों को तैयार करना होगा. उनके पति उन्हें बताकर मदद कर सकते हैं.

तीसरा गेम होगा जिसमें पति को अपने घुटनों पर बैठना होगा. उनकी पीठ को पत्नियां टेबल के तौर पर इस्तेमाल करेंगी. वे पानी पुरी बनाएंगी, जबकि पति अपने घुटने पर मंच से जजों की मेज तक जाएंगे. बता दें कि यह एपिसोड आज रात 8 बजे प्रसारित होगा. शो को नहा कक्‍कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जज करते हैं. वहीं आज शो के प्रतियोगी अपनी आवाज से सबका मन मोहते नजर आएंगे.

बता दें कि सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंहशादी के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कई दिनों तक लोगों को लगता रहा है कि दोनों की शादी उनके अपकमिंग प्रोजेक्‍ट का हिस्‍सा हैं. नेहा कक्‍कड़ ने रोहनप्रीत से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी. वह शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आई थी. अब नेहा ने खुलासा किया कि, हिंदू रीति-रिवाज के अलावा नेहा अब रोहनप्रीत संग ईसाई धर्म से शादी भी करना चाहती है.

Also Read: Indian Idol 12 : सिंगर नेहा कक्कड़ दूसरी बार करना चाहती हैं शादी! ये है वजह

कौन है रोहनप्रीत सिंह? ( Know Who Is Rohanpreet Singh)

रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं. वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोजित ‘राइजिंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे. रोहनप्रीत, रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं. वे शो में कंटेस्टेंट थे जिन्हें शहनाज गिल को शादी के लिए इंप्रेस करना था. हालांकि शो चल नहीं पाया और बीच में ही इसे बंद कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें