Loading election data...

Indian Idol 12 : बाजीगर फिल्म में शाहरुख खान ने शिल्पा शेट्टी की कुछ इस तरह की थी मदद, एक्ट्रेस ने शो पर किया खुलासा

Indian Idol 12 : रिएलिटी सिगिंग शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है. इस हफ्ते शो में सुपर डांसर चैप्टर 4 के जज शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु और गीता कपूर मौजूद होंगे. इस दौरान एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म बाज़ीगर के बारे में एक मजेदार खुलासा करने वाली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2021 12:40 PM

Indian Idol 12 : रिएलिटी सिगिंग शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है. इस हफ्ते शो में सुपर डांसर चैप्टर 4 के जज शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु और गीता कपूर मौजूद होंगे. इस दौरान एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म बाज़ीगर के बारे में एक मजेदार खुलासा करने वाली है.

‘इंडियन आइडल 12’ में निहाल और सायली ‘ऐ मेरे हमसफर’, ‘किताबें बहुत-सी’ और ‘चुराके दिल मेरा’ जैसे गानों पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाले है. इस दौरान शिल्पा शेट्टी आदित्य के साथ जमकर मस्ती करती हैं. एक्ट्रेस बताती है कि उनकी पहली फिल्म बाज़ीगर की शूटिंग के दौरान कैसे शाहरुख खान ने उनकी मदद की थी.

दरअसल, शाहरुख ने गानों पर शिल्पा के लिपसिंक को परफेक्ट बनाने में उनकी काफी मदद की थी. शिल्पा कहती है, “बाज़ीगर मेरी पहली फिल्म थी और उस समय मैं काफी नर्वस थी. लेकिन शाहरुख बड़े स्वीट थे और वो हमेशा मुझे शांत करते थे और मेरे सींस में मेरी मदद करते थे.

Also Read: करिश्मा तन्ना लेटेस्‍ट फोटोशूट में दिखीं स्वेटर पहने हुए, फैंस बोले- मैडम इतनी ठंड…

आगे वो कहती है, हम ‘ऐ मेरे हमसफर’ गाने की शूटिंग कर रहे थे और मुझे इस गाने के बोल पर लिप सिंक करना था, लेकिन मैं इसे ठीक तरह से नहीं कर पा रही थी. इस दौरान शाहरुख खान ने जेंटलमैन की तरह इस गाने के बोल पकड़ने में मेरी मदद की और मुझे सही ढंग से लिप सिंक करने की टेक्निक बताई.”

गौरतलब है कि इस चैनल पर डांस रियलिटी शो का नया सीजन- सुपर डांसर चैप्टर 4 शुरू हो रहा है, जिसका प्रसारण हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे किया जाएगा. वहीं, इस वीकेंड इंडियन आइडल के मंच पर 90 के दशक के म्यूज़िकल सितारे झिलमिलाते नजर आएंगे. इनमें जाने-माने कम्पोज़र एवं सिंगर अनु मलिक, 90 के दशक के सुर सम्राट उदित नारायण और प्रतिभाशाली गीतकार समीर शामिल होंगे.

इस मौके पर तीनों संगीत सितारे अपने दौर के कुछ किस्से भी सुनाएंगे. वो यह भी बताएंगे कि किस तरह हर दौर में संगीत बदलता रहा, लेकिन एक चीज अब भी बरकरार है, और वो है टैलेंट, जिसे इंडियन आइडल जैसे मंच पर बढ़ावा मिलता है.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version