पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का नया गाना Manzoor Dil रिलीज, दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देख फिदा हुए फैंस

इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और को कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) को मोस्ट अवेटिड सॉन्ग मंजूर दिल रिलीज हो चुका है. इस गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं. इस सॉन्ग को पवनदीप और अरुणिता ने ही गाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2021 6:01 PM

Manzoor Dil (Official Video Song) - Pawandeep Rajan | Arunita Kanjilal | Raj Surani

इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और को कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) को मोस्ट अवेटिड सॉन्ग मंजूर दिल रिलीज हो चुका है. इस गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं. इस सॉन्ग को पवनदीप और अरुणिता ने ही गाया है और इसका म्यूजिक भी इन्होंने ही दिया है. पिछले काफी दिनों से इस गाने की चर्चा हो रही थी. शो की दौरान भी ये जोड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी. वाकई ये गाना उनके फैंस के लिए ट्रीट की तरह है. कुछ घंटे पहले रिलीज हुए इस सॉन्ग को जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version