Indian Idol 13: फिल्मों से दूरी बनाने के बाद मीनाक्षी शेषाद्रि बनी बावर्ची? शो में किया बड़ा खुलासा

शो ‘इंडियन आइडल 13’ में मीनाक्षी शेषाद्रि ने चार चांद लगाया. शो में मीनाक्षी ने सारे कंटेस्टेंट के गानों को काफी एजॉय किया. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कहती है, मैं यूएस गई, मां बनी, बीवी बनी और बावर्ची भी बनी.

By Divya Keshri | November 6, 2022 2:16 PM

Meenakshi Seshadri In Indian Idol 13: सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ में हर हफ्ते दिग्गज स्टार आकर चार चांद लगाते है. पिछले हफ्ते सोनाक्षी सिन्हा- हुमा कुरैशी अपनी फिल्म डबल एक्सएल को प्रमोट करने आई थी. लेटेस्ट एपिसोड में 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि नजर आई. इस दौरान उन्होंने एक बात बताई, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

‘इंडियन आइडल 13’ में मीनाक्षी शेषाद्रि

शो ‘इंडियन आइडल 13’ में मीनाक्षी शेषाद्रि बतौर गेस्ट बनकर आई. काफी सालों से मीनाक्षी फिल्मों से दूर है और अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रही है. शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस कहती दिख रही है, मैं यूएस गई, मां बनी, बीवी बनी और बावर्ची भी बनी. अब मैं कह सकती हूं कि, मैं साउथ इंडियन वेजिटेरियन खाना बहुत अच्छा बना लेती हूं.

मीनाक्षी से आदित्य ने पूछा ये सवाल

मीनाक्षी शेषाद्रि ‘इंडियन आइडल 13’ में सबके लिए साउथ इंडियन खाना लेकर आती है वो भी अपने हाथों से बना हुआ. वहीं, कंटेस्टेंट देबोस्मिता ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ गाना गाती है और उसकी गायिकी की हर कोई तारीफ करता है. शो के होस्ट आदित्य एक्ट्रेस से पूछते है कि इतना रोमांटिक गाना है ये. तो आप और आपके हसबैंड इस गाने पर बहुत रोमांस करते होंगे.

Also Read: Indian Idol 13: कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देने के बाद अमित कुमार फिर पहुंचे शो में, तारीफ में कही ये बात

फिल्मों से दूर होकर कहां गई थी एक्ट्रेस

आदित्य नारायण के सवाल का जवाब देते हुए मीनाक्षी शेषाद्रि कहती है, दरअसल, मैं इस बात से हैरान हूं कि मेरे हसबैंड और मैंने साथ में ये गाना सुना ही नहीं है. इसकी कमी मुझे पूरी करनी होगी.” उनकी बात सुनकर शो के जजेस और सारे लोग हैरान हो जाते है. बता दें कि एक्ट्रेस साल 1995 में इनवेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर संग सात फेरे लिए थे, जिसके बाद वो अमेरिका उनके साथ चली गई थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी.

Next Article

Exit mobile version