Indian Idol 13: कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देने के बाद अमित कुमार फिर पहुंचे शो में, तारीफ में कही ये बात

इंडियन आइडल 13 के लेटेस्ट एपिसोड में गायक अमित कुमार आने वाले हैं. अमित कुमार ने पिछले सीजन शो को लेकर काफी हंगामा किया था. उन्होंने ऐसा कुछ कहा था, जिसके बाद कई सिंगर्स ने इसपर रिएक्ट किया था.

By Divya Keshri | October 28, 2022 2:22 PM

Amit Kumar In Indian Idol 13: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 का हर एपिसोड काफी जबरदस्त होता है. बीते एपिसोड में एक्टर गोविंदा (Govinda) अपनी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के साथ आए थे. अब अपकमिंग एपिसोड में दिग्गज गायक और एक्टर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार आने वाले है. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

इंडियन आइडल 13 में अमित कुमार

इंडियन आइडल 13 में पिछले साल अमित कुमार आए थे और उनके एक बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ था. इस बीच एक बार फिर से वो शो पर वापस आ गए है. नये प्रोमो में सारे कंटेस्टेंट किशोर कुमार को ट्रिब्यूट देते दिख रहे है. बिदिप्ता के गाने की वो तारीफ करते हुए कहते है ब्यूटीफुल. साथ ही उसके साथ मिलकर वो फिल्म तेजाब का पॉपुलर गाना कह दो कि तुम हो मेरे गाते दिखे. दोनों के परफॉर्मेंस को सारे जजेस काफी एंजॉय करते दिखे.


यूजर्स के कमेंट्स

इंडियन आइडल 13 ने प्रोमो के कैप्शन में लिखा, इंडियन आइडल 13 सेलिब्रेट कर रहा है किशोर स्पेशल में बिदिप्ता के संग अमित कुमार जी ने भी मिलाए अपने सुर. इस प्रोमो पर यूजर्स जबरदस्त कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, अमित कुमार ने तो ये लास्ट सीजन इतनी कट्रोवर्सी क्रिएट की थी, अब फिर आ गया. एक और यूजर ने लिखा, ये लोग बस सबकुछ टीआरपी के लिए करते है.

Also Read: Indian Idol 13: शर्मिला टैगोर ने इस कंटेस्टेंट का किया आई मेकअप, इस हफ्ते शो में लगाएंगी चार-चांद

जानें क्या कहा था अमित कुमार ने

अमित कुमार इंडियन आइडल 12 के एक एपिसोड में बतौर गेस्ट बनकर आए थे. शो के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि, मैंने वही किया जो मुझसे करने को कहा गया था. मुझसे कहा गया था कि सबकी तारीफ करनी है. मुझसे कहा गया था जो जैसा भी गाए उसको अपलिफ्ट करना है. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे पता है लोगों को ये एपिसोड पसंद नहीं आया है, मैंने भी इसे बिल्कुल इंज्वॉय नहीं किया. जब अमित से पूछा गया कि वो इस शो का हिस्सा क्यों बनें? इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘देखिए, हर किसी को पैसा चाहिए.

Next Article

Exit mobile version