Indian Idol 13: शत्रुघ्न सिन्हा को रीना रॉय की तारीफ करना पड़ा महंगा, पत्नी पूनम बोली- घर चल…VIDEO

इंडियन आइडल 13 का वीडियो पोस्ट किया है. इस हफ्ते शादी स्पेशल एपिसोड होने वाला है. वीडियो में देबोस्मिता रॉय जा रे जा ओ हरजाई, देखी तेरी दिलदारी सॉन्ग गाती है. देबोस्मिता के परफार्मेंस को शत्रुघन सिन्हा काफी एजॉय करते दिखे.

By Divya Keshri | January 20, 2023 11:17 AM

Indian Idol 13: सोनी टीवी का रिएलिटी शो इंडियन आइडल 13 (Indian Idol 13) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो में हर हफ्ते कोई ना कोई बॉलीवुड सेलेब्स कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाने आते है. पिछले हफ्ते माधुरी दीक्षित ने शो में चार चांद लगा दिया. इस अपकमिंग वीक में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघन सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा नजर आने वाले है. नया प्रोमो सामने आया है जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

इंडियन आइडल 13 का वीडियो

सोनी टीवी ने अपने ट्विटर पर इंडियन आइडल 13 का वीडियो पोस्ट किया है. इस हफ्ते शादी स्पेशल एपिसोड होने वाला है. वीडियो में देबोस्मिता रॉय जा रे जा ओ हरजाई, देखी तेरी दिलदारी सॉन्ग गाती है. देबोस्मिता के परफार्मेंस को शत्रुघन सिन्हा काफी एजॉय करते दिखे. इसके कैप्शन में लिखा है, इस बार इंडियन आइडल के मंच पर रौषन करने आएंगे आइकॉनिक जोड़ी शत्रुघन सिन्हा और पूनम सिन्हा जी. और देबोस्मिता करेगी अपने इसे सुरीली परफार्मेंस से उनको इम्प्रेस.


शत्रुघन सिन्हा पर भड़की पूनम!

वीडियो में जैसे ही देबोस्मिता रॉय अपने गाने को खत्म करती है, शत्रुघन सिन्हा कहते है, रीना रॉय की जो अदाएं थी….’. इतना कहते ही उन्हें लगता है उनकी पत्नी पूनम उन्हें देख रही है औऱ वो कहते है, तुम उधर देखो. ये सुनते ही पूनम कहती है, तू घर चल. ये सुनते ही एक्टर चुप हो जाते है. उनकी प्यारी नोंक-झोंक सुनकर जजेस के साथ-साथ दर्शक भी हंसने लगते है. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है.

Also Read: Indian Idol 13: माधुरी दीक्षित ने ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर किया गदर डांस, अदाओं पर दिल हार बैठे फैंस
इंडियन आइडल 13 में नजर आई थी माधुरी दीक्षित

पिछले हफ्ते माधुरी दीक्षित इंडियन आइडल 13 में नजर आई थी. एक्ट्रेस ने अपने पॉपुलर गाने चोली के पीछे क्या है पर शानदार डांस किया था. उनका डांस देखकर हिमेश रेशमिया भी स्टेज पर आकर डांस करने लगते है. बता दें कि ये गाना फिल्म खलनायक का है, जो साल 1993 में आई थी. एक्ट्रेस पिछली बार रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में जज के रूप में नजर आई थी.

Next Article

Exit mobile version