9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘इंडियन आइडल’ फेम रेणु नागर ICU में भर्ती, प्रेमी की आत्‍महत्‍या के बाद बिगड़ी हालत

indian idol fame singer renu nagar admit in hospital after her boyfriend commited suicide latest update bud: सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) की प्रतिभागी रह चुकीं गायिका रेणु नागर (Renu Nagar) को आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. रेणु का इलाज राजस्‍थान के अलवर के मित्तल अस्पताल में इलाज चल रहा है. ए‍क दिन पहले उनके प्रेमी रवि नट ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली थी.

Singer Renu Nagar admitted in hospital: सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ (Indian Idol) की प्रतिभागी रह चुकीं गायिका रेणु नागर (Renu Nagar) को आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. रेणु का इलाज राजस्‍थान के अलवर के मित्तल अस्पताल में इलाज चल रहा है. ए‍क दिन पहले उनके प्रेमी रवि नट ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. प्रेमी की मौत की खबर सुनकर रेणु नागर की हालत खराब हो गई और बेहोश हो गई.

जिसके बाद तुरंत रेणु नागर को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, रवि सिंगर रेणु नागर के घर तबला सीखने जाता था. इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं. करीब एक महीने पहले वह प्रेमी रवि के साथ घर से भाग गई थी. इस मामले को लेकर रेणु नागर के पिता ने पुलिस थाने में पुलिस थाने के खिलाफ केस दर्ज कराया था. कुछ दिनों पहले ही दोनों लौटे थे.

इसके बाद गुरुवार को अचानक रवि ने जहरीला पदार्थ खा लिया और रात 11 बजे इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है कि रवि ने जहर क्‍यों खाया.

Also Read: संजय दत्‍त ने बहन के लिए लिखा भावुक पोस्‍ट, इस अंदाज में किया बर्थडे विश

खबरों के अनुसार, रवि नट के दो बच्चे और पत्नी हैं जो परिवार के साथ भरतपुर जिले के नगर कस्बे में रहते हैं. फिलहाल रेणु नागर डॉक्‍टर्स की देखरेख में हैं. उनका कहना है कि लगता है रेणु नागर डिप्रेशन में हैं.

अलवर (राजस्‍थान) की रहनेवाली रेणु नागर ने रियेलिटी शो के दो बड़े मंच ‘सा रे गा मा पा’ 2012 और ‘इंडियन आइडल’ 2018 में अलग पहचान बनाई. उनकी गायकी की खूब तारीफ हुई थी. इसके बाद रेणु लगातार स्टेज शो भी करती रही हैं. पिछले काफी समय से रेणु अपने पिता प्रकाश नागर के पास अलवर ही रह रही थीं. रेणु की पिता भी एकसंगीतकार हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें