लाइव अपडेट
टॉप 14 में बनाई इन लोगों ने जगह
दानिश, शिरिषा, समयक, वैष्णव और निहाल तौरो को टॉप 14 में जगह मिल गई है.
दानिश और शिरीशा को मिली टॉप 14 में जगह
नेहा कक्कड़ ने अनाउंस किया कि टॉप 14 में बैच नंबर 1 से टॉप 14 में जगह बनाई.
बिहार की सितारा परवीन को विशाल ने कह दी ये बात, जानिए क्या मिलेगा उन्हें गोल्डन माइक
बिहार के कटिहार की रहने वाली सितारा परवीन ने फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन का गीत धुनकी लागे गाया. प्रोमो में देखा गया कि म्यूजित डायरेक्टर विशाल उन्हें कह रहे हैं कि आज उनके परफॉमेंस में कमी लगी.
हिमेश की बात सुनकर हंस पड़े सब
सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया नेहा कक्कड़ से मजाक करते हैं कि वो हनीमून के लिए कहां गईं थीं, इस पर विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ दोनों हंस पड़ते हैं.
नचिकेत लेले की परफॉर्मेंस ने किया सबके मंत्रमुग्ध, जीता गोल्डन माइक
नचिकेत लेले के परफॉर्मेंस से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है. जजों ने उनको गोल्डन माइक दे दिया.
अंजली गायकवाड ने हासिल की टॉप 14 में इंट्री
अहमदनगर महाराष्ट्र की अंजली गायकवाड ने टॉप 14 में अपनी जगह पक्की कर ली है. जजेज को उनकी परफॉर्मेंस काफी पसंद आई है.
वैष्णव गिरीश ने गाया शाहरुख का ये गाना
वैष्णव गिरीश ने अपनी आवाज के जादू से फिल्म दिल से का गाना सतरंगी रे गाया. जज उनके परफॉर्मेंस से काफी खुश हुए. हिमेश रेशमिया ने पूछा आप डायटिंग कर रहे हैं क्या, इस पर वैष्णव ने हंसकर कहा हां.
सवाई भाट ने जीत लिया गोल्डन माइक
इंडियन आइडल में राजस्थान के सवाई भाट ने अपनी आवाज का जादू जजों पर चलाया, जिसके जरिए वो गोल्डन माइक जीते.
अरुणिका कंजिलाल ने जीता गोल्डन माइक
अरुणिका कंजिलाल ने सत्यम शिवम सुंदरम गाकर गोल्डन माइक जीता
अरुणिका कंजिलाल की हो गई कंटेस्टेंट्स की मम्मियों से दोस्ती
कंटेस्टेंट अरुणिका कंजिलाल की कंटेस्टेंट्स की मम्मियों से दोस्ती हो गई हैं. हिमेश रेशमिया ने उनसे पूछा की आप शादी किस तरह के लड़के से करना चाहती हैं. अरुणिका ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत को गाकर जजों को इंप्रेस कर दिया.
ये हैं इंडियन आइडल शो के जज
इंडियन आइडल 12 के जज के रुप में जज नेहा कक्कड़ (neha kakkar), हिमेश रेशमिया (himesh reshammiya) और विशाल ददलानी (vishal dadlani) हैं.
शण्मुखप्रिया आशिष कुलकर्णी और पवनदीप को मिला गोल्डन माइक
शण्मुखप्रिया ने किल दिल सॉन्ग गाकर जजों को इंप्रेस किया.आशिष कुलकर्णी जॉब इंटरवयू के लिए निकले थे लेकिन उसे छोड़कर वो इंडियन आइडल के ऑडिशन में पहुंचे थे. उत्तराखंड के रहनेवाले पवनदीप ने 'ओ नादान परिंदे' से तीनों जजों का दिल जीत लिया.
सनी हिंदुस्तानी ने जीता था पिछले सीजन का खिताब
इंडियन आइडल की शुरुआत 2004 में हुई थी और शो के पहले विनर सिंगर अभिजीत सावंत थे. पिछला सीजन सनी हिंदुस्तानी ने जीता था. वह बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे. वह बूट पॉलिश करने का काम करते थे. उन्होंने सिर्फ नुसरत फतेह अली खान के गाने सुनकर संगीत सीखा था, क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे कि वह संगीत सीख सकें. उनपर पूरी परिवार की जिम्मेदारी थीं. वहीं इंडियन आइडल 10 का खिताब सलमान अली ने जीता था