13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Idol Season 13: इस दिन से शुरू होगा सिगिंग रियेलिटी शो, आदित्य नारायण करेंगे होस्ट, पढ़ें डिटेल्स

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन आइडल रियेलिटी शो "सुपर स्टार सिंगर सीजन 2" की जगह लेगा. इस साल फिर से शो के निर्माता ऑडिशन के दौरान शो में सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों को लाने की कोशिश कर रहे हैं.

इंडियन आइडल टेलीविजन पर सबसे लोकप्रिय और सफल रियेलिटी शो में से एक है. पिछला सीजन काफी हिट रहा था. दर्शक हर कंटेस्टेंट से जुड़ गये थे और जजों को इनमें से किसी एक को विजेता चुनना आसान नहीं था. पिछले सीजन के विनर पवनदीप राजन बने थे. उन्हें प्रशंसकों ने खूब सपोर्ट किया था और आज उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और फैंस उनकी तस्वीरों और वीडियोज पर जमकर प्यार बरसाते हैं.

इस दिन से ऑनएयर होगा शो

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन आइडल रियेलिटी शो “सुपर स्टार सिंगर सीजन 2” की जगह लेगा. इस साल फिर से शो के निर्माता ऑडिशन के दौरान शो में सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों को लाने की कोशिश कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है इस शो का नया सीजन 3 सितंबर को लॉन्च होने के लिए बिल्कुल तैयार है.

आदित्य नारायण इस सीजन को भी करेंगे होस्ट

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार,अपने बेहतरीन एंकरिंग कौशल के लिए पहचाने जाने वाले आदित्य नारायण एक बार फिर इंडियन आइडल सीजन 13 के होस्ट के रूप में वापसी करेंगे. हैंडसम हंक ने इंडियन आइडल सीजन 11 और 12 की सराहनीय मेजबानी की है. आदित्य नारायण इस शो से खासा जुड़ाव महसूस करते हैं. इसके बारे में वो खुद कई इंटरव्यू में खुलासा कर चुके हैं.

ये होंगे सीजन के होस्ट

बता दें कि, पिछले सीज़न को अनु मलिक ने जज किया था. उन्होंने विशाल ददलानी की जगह ली थी. नेहा कक्कड़ इस शो से काफी समय से जुड़ी हैं. हालांकि पिछले सीजन में उनके भाई सोनू कक्कड़ ने उनकी जगह ली थी. इनके साथ हिमेश रेशमिया भी जज की कुर्सी संभाल रहे हैं. वहीं शो को आदित्य नारायण ने होस्ट किया था.

Also Read: Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म में पुलिस अधिकारी का रोल निभायेंगे मनोज बाजपेयी? एक्टर ने दी प्रतिक्रिया
2004 में प्रसारित हुआ था पहला सीजन

इंडियन आइडल के पहले सीज़न का प्रीमियर 2004 में हुआ था. पहले सीजन के विनर अभिजीत सावंत रहे थे. शो के आखिरी सीज़न यानी सीज़न 12 का ग्रैंड फिनाले अगस्त 2021 में आयोजित की गई थी. इस फिनाले ने इतिहास रच दिया था क्योंकि यह 12 घंटे तक चला था जिसमें अलका याग्निक, अनु मलिक, अनु कपूर और सोनू निगम सहित कई गायकों ने परफॉर्म किया था. पवनदीप राजन ने ट्रॉफी जीती जबकि अरुणिता कांजीलाल रनरअप रही थी. दोनों की जोड़ी शो के बाद भी कई वीडियो सॉन्ग में नजर आ चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें