किताबें और फिल्मों का जबरदस्त कॉम्बो
Indian Movies Based on Books: सबको पता है कि किताबें और फिल्में दोनों ही अलग लेवल की चीजें हैं. जब किताबों से फिल्में बनती हैं, तो बात ही कुछ और होती है. यहा हम बात करेंगे 5 ऐसी देसी फिल्मों की, जो असल में किताबों पर आधारित हैं. तो अगर तुम्हें पढ़ने का शौक है, या बस आराम से बैठकर मजेदार कहानियों का लुत्फ उठाना है, तो इन्हें देखना बिल्कुल जरूरी है.
1. 3 इडियट्स
किस किताब पर आधारित है: फाइव पॉइंट समवन – लेखक: चेतन भगत
3 इडियट्स को तो सभी जानते हैं, ये फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी और इसने तहलका मचा दिया था. यह चेतन भगत की किताब फाइव पॉइंट समवन से ढीले तौर पर प्रेरित है. इस फिल्म में 3 छात्रों की लाइफ दिखाई गई है, जो अपने इंजीनियरिंग कॉलेज के संघर्षों का सामना करते हैं.
2. हैदर
किस किताब पर आधारित है: शेक्सपियर का नाटक हैमलेट
हैदर शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक हैमलेट का रूपांतरण है. इस फिल्म की कहानी कश्मीर में चल रही प्रेजेंट सिचुएशन पर आधारित है. फिल्म फ़िल्म का मुख्य किरदार हैदर अपने पिता की गुमशुदगी के बारे में सच्चाई जानने के लिए घर लौटता है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, उसे ऐसी बातें पता चलती हैं, जो उसकी जिंदगी को और उलझन में डाल देती हैं.
3. द नेमसेक
किस किताब पर आधारित है: द नेमसेक – लेखक: झुम्पा लहरी
मीरा नायर द्वारा निर्देशित द नेमसेक झुम्पा लहरी की किताब पर आधारित है. इस फिल्म में एक बंगाली परिवार की कहानी है, जो अमेरिका में बसता है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक परिवार की पीढ़ी दर पीढ़ी के बीच संस्कृति और पहचान को लेकर संघर्ष होता है.
4. ओमकारा
किस किताब पर आधारित है: शेक्सपियर का नाटक ओथेलो
ओमकारा विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म है, जो शेक्सपियर के नाटक ओथेलो पर आधारित है. यह फिल्म उत्तर भारत के एक छोटे से गांव के बैकड्रॉप की पर बनी है, जिसमें राजनीतिक धोखे और रिश्तों की उलझनें हैं.
5. द ब्लू अम्ब्रेला
किस किताब पर आधारित है: द ब्लू अम्ब्रेला – लेखक: रस्किन बॉन्ड
द ब्लू अम्ब्रेला रस्किन बॉन्ड की प्रसिद्ध कहानी पर आधारित है. यह कहानी हिमालय की गोद में बसे एक छोटे से गाँव की है, जहा बिनिया नाम की लड़की को एक नीला छाता मिल जाता है. यह छाता पूरे गांव में चर्चा का विषय बन जाता है, और फिर शुरू होती है एक दिलचस्प कहानी.
तो किसका इंतजार कर रहे हो?
अगर किताबें पढ़ने का मन नहीं हो, तो इन फिल्मों को देखकर भी उसी कहानी का मजा ले सकते हो. किताबों से निकली ये फिल्में आपको जरूर पसंद आएंगी.