Indian Police Force से लेकर Inspector Avinash तक, भारतीय पुलिस का सिंघम अवतार दिखाते हैं ये वेब सीरीज
बॉलीवुड में कई सारी वेब सीरीज हर रोज रिलीज होती है, हालांकि ऐसी सीरीज बहुत कम होती है, जो पुलिस फोर्स पर बेस्ड हो, इसमें इंस्पेक्टर अविनाश से लेकर इंडियन पुलिस फोर्स तक शामिल है.
अगर आप भी पुलिस फोर्स की मजबूती और उनके जज्बे को देखना चाहते हैं, आज हम ओटीटी पर मौजूद कुछ सीरीज आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे आप घर बैठे देख सकते हैं. लिस्ट में इंस्पेक्टर अविनाश से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा की इंडियन पुलिस फोर्स शामिल है.
इंस्पेक्टर अविनाश
रणदीप हुड्डा की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश यूपी स्पेशल टास्क फोर्स अपराध को कैसे कम करते है इसके ईर्द-गिर्द घूमती है. इस सीरीज को आप जियो सिनेमा पर अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं.
भौकाल
भौकाल क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है. इसकी कहानी नवनीत सिकेरा पर है, जो एक पुलिस ऑफिसर है. इसे जतिन वागले ने निर्देशिन किया है. इसमें मोहित रैना और बिदिता बाग लीड रोल में नजर आ रहे हैं. आप इसे एमएक्स प्लेयर पर देख सकते है.
अपहरण
अपहरण एक एक्शन-सस्पेंस वेब सीरीज है. अरुणोदय सिंह और माही गिल की मुख्य भूमिका वाली सीरीज को सिद्धार्थ सेन गुप्ता ने निर्देशित किया है. आप इसे अल्ट बालाजी पर देख सकते है.
इंडियन पुलिस फोर्स
रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशित सीरिज इंडियन पुलिस फोर्स जब अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई, तब इसे फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी ढेर सारा प्यार मिला. कॉप यूनिवर्स में सिड के अलावा शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में है.
सेक्रेड गेम्स
सेक्रेड गेम्स को साल 2018 में रिलीज किया गया था. इसने अपनी रिलीज से धूम मचा दिया था. इसे विक्रमादित्य मोटवाने और अनुराग कश्यप ने मिलकर निर्देशित किया है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आ रहे है. सेक्रेड गेम्स की कहानी गणेश गायतोंडे नाम के एक क्रिमनल के आगे पीछे घूमती है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर एंजॉय करें.
दिल्ली क्राइम
दिल्ली क्राइम को साल 2019 में रिलीज किया गया था. क्राइम-ड्रामा साल 2012 में हुई दिल्ली गैंगरेप और हत्या की कहानी को दिखाती है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
स्पेशल ऑप्स
स्पेशल ऑप्स का निर्देशन नीरज पांडेय ने किया है, जिन्होंने ‘स्पेशल 26’, ‘बेबी’ और ‘ए वेडनेसडे’ जैसी फिल्में बनाई है. सीरीज में के के मेनन, विनय पाठक और करन ठक्कर लीड रोल में नजर आ रहे है. इसकी कहानी हिम्मत सिंह जो एक रॉ एजेंट है आप इसे हॉटस्टार पर एंजॉय कर सकते है.
पाताल लोक
पाताल लोक सीरीज की कहानी 4 क्रिमिनल के आगे पीछे घूमती है. इसमें जयदीप अहलावत, गुल पनाग, नीरज काबी, स्वस्तिका मुखर्जी, इश्वाक सिंह, अभिषेक बनर्जी लीड रोल में नजर आ रहे है. इस वेब सीरीज को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते है.
कालकूट
कालकूट एक थ्रिलर ड्रामा वेब सीरीज है. इसकी कहानी पुलिस ऑफिसर रविशंकर त्रिपाठी के जीवन के आगे पीछे घूमती है. इसमें विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी, सीमा बिस्वास और यशपाल शर्मा लीड रोल में नजर आ रहे है. आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते है.
Read Also- Oppenheimer OTT Release: होली की छुट्टियों में इस ओटीटी पर एंजॉय करें ओपेनहाइमर, वो भी बिल्कुल फ्री