India’s Best Dancer 2 की विनर बनीं सौम्या काम्बले, जताई ये ख्वाहिश, पढ़ें पूरा इंटरव्यू
रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 (India’s Best Dancer 2) की विनर पुणे की सौम्या काम्बले (Saumya Kamble) बन गयी हैं.
रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 (India’s Best Dancer 2) की विनर पुणे की सौम्या काम्बले (Saumya Kamble) बन गयी हैं. अपनी बैले डांसिंग और फ्री स्टाइल मूव्स के लिए जानी जाने वाली सौम्या कहती हैं कि अपने विनर बनने का श्रेय वे अपने माता पिता के सपोर्ट,अपनी जबरदस्त मेहनत के साथ साथ उन सभी लोगों को देना चाहती हैं जिन्होंने उन्हें वोट देकर विजेता बनाया है.उर्मिला कोरी से हुई बातचीत…
जब शो का हिस्सा बनी थी तो क्या लगा था कि ट्रॉफी आप अपने नाम कर लेंगी?
जब मैं आयी थी तब मुझे लगा नहीं था कि मैं विनर बन पाऊंगी.ऑडिशन में बहुत सारे कंटेस्टंट आए थे.सब बहुत ही स्ट्रांग थे.जो अलग अलग चैलेंजेस दे रहे थे.मुझे तो लगा नहीं था कि मैं सेलेक्ट भी होउंगी तो विनर का कैसे सोचती थी.
कैश प्राइज को लेकर क्या प्लानिंग है
मेरे माता पिता के साथ साथ मेरे आसपड़ोस के रहने वाले लोगों ने भी मुझे बहुत सपोर्ट किया है.मैं जब ट्रॉफी लेकर उनके पास जाऊंगी तो मुझे उनलोगों के रिएक्शन्स देखने हैं. कैश प्राइज 15 लाख को लेकर अभी कुछ भी प्लान नहीं किया है.
आपके पापा पहले आपकी डांसिंग को सपोर्ट नहीं करते थे अब वे आपके साथ हैं
वो डॉक्टर हैं और वो चाहते थे कि मैं भी डॉक्टर ही बनूं.इस शो के दौरान जजेस और जो भी गेस्ट जज आए हैं.उन्होंने पापा को बहुत समझाया .जिससे पापा का नज़रिया बदल गया.अब मां के साथ साथ पापा भी मेरे डांसिंग को सपोर्ट करते हैं तो मैं दोनों पेरेंट्स का सपोर्ट पाकर बहुत खुश हूं. वो पल मेरे लिए बहुत खास था जब पापा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी डांसर बनें. वो वक़्त ऐसा था जब मुझे लगा था कि मुझे अपने मम्मी पापा के लिए ये ट्रॉफी जीतनी होगी.
आपने एक वक्त शो में कहा था कि आप पापा के लिए डॉक्टर बनना चाहेंगी तो आपकी प्लानिंग है
पापा मेरी डांसिंग को अपना चुके हैं तो अब मैं कोरियोग्राफर बनना चाहूंगी. हां डांस के साथ साथ पढ़ाई भी करूंगी.
आप कौन सी क्लास में हैं और पढ़ने में कैसी हैं
मैं 11 में साइंस की पढ़ाई कर रही हूं.पढ़ाई में ना ज़्यादा कमज़ोर हूं ना ही बहुत तेज़.औसत से थोड़ी अच्छी हूं.
आपका नार्मल दिनों में शेड्यूल क्या होता था
सुबह उठकर फर्स्ट हाफ तक पढ़ाई करती थी.सेकंड हाफ के बाद पूरा समय डांस को जाता था. इंडियाज बेस्ट डांसर का हिस्सा बनने के बाद तो 12 से 14 घंटे सिर्फ डांस ही करते थे.
डांस के प्रति आपका रुझान कब हुआ था
मैं चार साल की थी तब से डांस कर रही हूं.मेरी माँ भी डांसर थी.मेरी मम्मी का ड्रीम था कि वो किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनें और वहां अच्छा परफॉर्म करें.मम्मी का यह सपना पूरा नहीं हो पाया.वो ड्रीम फिर मैंने अपना लिया और बहुत मेहनत करना शुरू किया.
क्या इससे पहले आप किसी डांस रियलिटी शो का हिस्सा बनी है
जब मैं पांच साल की थी .मैं इंडिया गॉट टैलेंट में पार्टिसिपेट किया था.स्टूडियो राउंड तक ही जा पायी थी.सुपर डांसर चैप्टर 3 में तो ऑडिशन राउंड में ही बाहर हो गयी थी.
शुरुआती एक के बाद एक रिजेक्शन के बाद खुद को किस तरह से मोटिवेट किया
मैं बहुत छोटी थी तो मुझे ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता था लेकिन देखती थी कि मम्मी को बहुत बुरा लगता था लेकिन रिजेक्शन के बाद भी वह मुझ पर भरोसा नहीं खोती थी बल्कि मुझ पर और मेहनत करती थी.
इंडियाज बेस्ट डंसत शो के दौरान आपके लिए सबसे मुश्किल कौन सा डांस एक्ट था
रेशम का रुमाल वो थोड़ा मुश्किल था परफॉर्म करना क्योंकि हमारे प्रॉप्स तलवार, कलसी और सिक्के थे. कलसी का सेट देखकर लोगों को लगता है कि वो चिपकाया हुआ है लेकिन वो सब अलग अलग थे.मैंने बैलेंस बनाकर सर पर रखा था.तलवार के साथ भी आसान नहीं था परफॉर्म करना. सिक्के के साथ डांस अभी तक नेशनल टीवी के किसी रियलिटी शो में किसी प्रतियोगी ने नहीं किया था.मैं पहली थी. जिसने किया है.
प्रतियोगी से विनर बनने की इस जर्नी में जजेस से लेकर गेस्ट जजेस सभी ने आपकी तारीफ की .सबसे खास आपको कौन सी तारीफ लगी
नोरा मैम ने मुझे बहुत मोटिवेट और सपोर्ट किया. वे दो बार शो में आ चुकी थी.पहली बार उन्होंने कहा था कि मैं भी तुम्हारी तरह ही प्रतियोगी थी. मैं इतनी दूर तक पहुंची हूं.मैं चाहती हूं कि तुम भी बहुत आगे जाओ. दूसरी बार मेरा परफॉर्मेंस देखकर वह इमोशनल हो गयी थी.उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि तुम विनर बनो.ये शब्द मेरे लिए बहुत खास थे. इसके अलावा मेरे लिए खुशी का पल वो भी था .जब आशा भोंसले जी हमारे शो में आयी थी .उन्होंने मुझे नटराज की मूर्ति गिफ्ट की थी और मुझे छोटी हेलन का खिताब दिया था.
कोरियोग्राफर बनना आपका सपना किसी खास एक्टर या एक्ट्रेस को अपने डांस मूव्स सीखाने की ख्वाहिश है
मैं नोरा मैम को कोरियोग्राफ करना चाहती हूं.उनके साथ मौका मिले तो किसी म्यूजिक वीडियो में साथ में परफॉर्म करना चाहूंगी.