Loading election data...

India’s Best Dancer 3 Winner: समर्पण लामा ने अपने नाम की ट्रॉफी, बोले- मेरी जीत उनकी भी…

इंडियाज बेस्ट डांसर 3 के इस सीजन का थीम #HarMoveSeKarengeProve था. समर्पण लामा ने शो में अपने डांस से दर्शकों सहित जजेस को इम्प्रेस कर दिया था. हालांकि शो में उनकी जर्नी किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं रही.

By Divya Keshri | October 1, 2023 4:58 PM

India’s Best Dancer 3 Winner Samarpan Lama: डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 3 में नेपाल के समर्पण लामा ने ट्राफी अपने नाम कर ली. उन्हें दर्शकों के वोटों के आधार पर विनर चुना गया है. टॉप 5 फाइनलिस्ट्स में शिवांशु सोनी, विपुल कांडपाल, अनिकेत चौहान, अंजलि ममगई थी. समर्पण ने सबको पीछे छोड़ते हुए ट्राफी पर कब्जा जमा लिया. समर्पण ने 15 लाख रुपए की पुरस्कार राशि और इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3 की प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती. उनकी कोरियोग्राफर भावना खंडूजा को 5 लाख रुपए के चेक से सम्मानित किया गया. फिनाले के एपिसोड में बॉलीवुड हीरो गोविंदा आए थे. साथ ही ‘गणपत’ के कलाकार – टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन शो में शामिल हुए. डांस सीरीज को होस्ट जय भानुशाली ने किया था, जबकि सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुईस शो के जज थे. समर्पण इस जीत से काफी खुश है. उन्होंने कहा कि यह सपने जैसा लगता है! मैं हमेशा रियलिटी शो देखता था और चाहता था कि किसी दिन मैं ऐसे किसी शो का हिस्सा बनूं. लेकिन जो मैंने कभी नहीं सोचा था वह मेरा पहला डांस रियलिटी शो जीतना था; यह सचमुच मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है.

समर्पण लामा ने अपने मूव्स से किया सबको इम्प्रेस

इंडियाज बेस्ट डांसर 3 के इस सीजन का थीम #HarMoveSeKarengeProve था. समर्पण ने शो में अपने डांस से दर्शकों सहित जजेस को इम्प्रेस कर दिया था. हालांकि शो में उनकी जर्नी किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं रही. ऑडिशन राउंड में, वह “बेहतरीन 13” तक पहुंचने वाले दूसरे कंटेस्टेंट के रूप में सामने आए थे. शो की जज सोनाली बेंद्रे ने उन्हें ‘क्यूटी मिनिस्टर’ की उपाधि दी थी. जज गीता कपूर ने उनके कदमों की तारीफ में उनके पैरों पर अपना सिग्नेचर ‘काला टीका’ लगाया, थे. जबकि जज टेरेंस लुईस ने उन्हें “कंटेंपरेरी किंग” बताया था. वहीं, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने समर्पण के डांस मूव्स से इम्प्रेस होकर उन्हें सम्मान के रूप में जूते की एक जोड़ी गिफ्ट दी थी.

समर्पण लामा ने जीत के बाद कहा- मैं हमेशा रियलिटी शो

समर्पण लामा ने डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 3 जीतने के बाद कहा कि, यह सपने जैसा लगता है! मैं हमेशा रियलिटी शो देखता था और चाहता था कि किसी दिन मैं ऐसे किसी शो का हिस्सा बनूं. लेकिन जो मैंने कभी नहीं सोचा था वह मेरा पहला डांस रियलिटी शो जीतना था; यह सचमुच मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं शो में इतना आगे तक आऊंगा. इस प्रतियोगिता के दौरान मैंने सफलता और असफलता दोनों का स्वाद चखा. असफलता भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह आपको बहुत कुछ सिखाती है, और इससे मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने और अधिक प्रयास करने में मदद मिली. आज इसकी वजह से मैं एक बेहतर डांसर बन पाया हूं. इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 3 मेरे लिए क्या मायने रखता है, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता ; यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा. मैं मुझ पर विश्वास करने और मेरा समर्थन करने के लिए ”मेरे लोगों” को धन्यवाद देना चाहूंगा. मेरी जीत उनकी भी जीत है.

समर्पण लामा का क्या है प्यूचर प्लान

समर्पण लामा ने पिंकविला से बात करते हुए अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताया कि, “मैंने आगे क्या होगा इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा है लेकिन मैं एक बात निश्चित रूप से जानता हूं और वह यह है कि मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूंय मुझे पता है कि मैं ऐसा करूंगा इसके लिए मुझे बहुत सारे प्रशिक्षण और तैयारियों से गुजरना होगा और मैं इस दिशा में काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं.”

समर्पण लामा की जीत पर सोनाली बेंद्रे ने कही ये बात

वहीं, इंडियाज बेस्ट डांसर सीज़न 3 की जज सोनाली बेंद्रे ने समर्पण लामा के जीत पर कहा कि, भले ही वो एक प्रशिक्षित डांसर नहीं है, फिर भी वो हमें प्रभावित करने में कभी असफल नहीं हुआ, क्योंकि डांस के प्रति उसका प्यार और जुनून हर एक्ट में साफ नजर आता था. वहीं, गीता कपूर ने उनकी जीत पर कहा कि, मैं वाकई समर्पण लामा की जीत से खुश हूं क्योंकि उन्होंने शो में शामिल होने के पहले दिन से ही शानदार प्रदर्शन किया. इस मंच पर कंटेंपरेरी डांस को दर्शाने का उनका तरीका बेमिसाल था; और मैं गर्व से कह सकती हूं कि वो कंटेंपरेरी डांस का भविष्य होंगे.

Also Read: Fukrey 3 Box Office Collection Day 2: फुकरे 3 ने द वैक्सीन वॉर का बजाया बैंड,कंगना की चंद्रमुखी 2 का हाल बेहाल

Next Article

Exit mobile version