23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोरा फतेही को गलत तरीके से छूने वाले वीडियो पर टैरेंस लुईस ने दिया ट्रोलर्स को कड़ा जवाब, एक्ट्रेस संग तसवीर शेयर कर कही ये बात

Terence Lewis nora fatehi Video: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) डांस रिएलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में नजर आ रही है. शो के जज टैरेंस लुईस के साथ फैंस को उनकी जोड़ी खूब पसन्द आती है. लेकिन बीते दिनों दोनों का साथ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसपर विवाद मच गया था. वीडियो में टैरेंस का हाथ नोरा के बैक पर लगता हुआ नजर आया था, जिसपर लोगों ने नाराजगी जताई थी. जिसके बाद इस पूरे मामले पर कोरियोग्राफर टैरेंस ने ट्रोलस को करारा जवाब दिया है. इस पोस्ट पर नोरा ने भी कमेंट किया.

Terence Lewis nora fatehi Video: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) डांस रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ में नजर आ रही है. शो के जज टैरेंस लुईस के साथ फैंस को उनकी जोड़ी खूब पसन्द आती है. लेकिन बीते दिनों दोनों का साथ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसपर विवाद मच गया था. वीडियो में टैरेंस का हाथ नोरा के बैक पर लगता हुआ नजर आया था, जिसपर लोगों ने नाराजगी जताई थी. जिसके बाद इस पूरे मामले पर कोरियोग्राफर टैरेंस ने ट्रोलस को करारा जवाब दिया है. इस पोस्ट पर नोरा ने भी कमेंट किया.

कोरियोग्राफर टैरेंस लुईस ने अपने इंस्टाग्राम पर नोरा फतेही के साथ एक तसवीर शेयर की है. इस तसवीर में उन्होंने एक्ट्रेस को अपने गोद में उठा रखा है. उन्‍होंने इस पर सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन एक कहानी के जरिए अपना पक्ष रखा. उन्होंने लिखा, ‘एक बार एक जैन धर्मगुरू अपने शिष्यों के साथ हिमालय में अपने मठ वापस जा रहे थे. इसी बीच उनको तेज बहाव वाली गंगा नदी पार करना था. नदी के किनारे उन्होंने एक लड़की को देखा, जिसका घर गंगा के उस पार था.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘लड़की नदी पार करने में डर रही थी. ऐसे में धर्मगुरू ने लड़की की नदी पार करने में मदद की. जैन गुरू ने गोद में उठाकर लड़की को नदी पार कराई और फिर आराम से उसे उतारा. लड़की उन्हें धन्यवाद बोलकर अपने घर चली गई. लेकिन, ये सब देखकर शिष्य हैरान रह गए. उनमें से एक शिष्य काफी चिंतित था. इस पर गुरू ने पूछा कि किया हुआ.

Also Read: Kundali Bhagya Spoiler Alert : प्रीता ने किडनैपर से की यह डील, क्या अब खुल जाएगा पृथ्वी का राज?

टैरेंस आगे लिखते है, ‘शिष्य ने कहा गुरुजी हमने किसी भी महिला को ना छूने की कसम खाई थी. लेकिन आपने तो उस लड़की को गोद में उठा लिया.’ इस पर जैन गुरू कहते हैं, कि मैं उसे नदी पार करवाकर वहीं छोड़ आया था और तुम उसे यहां तक ले आए. शो की सबसे सहज और शानदार जज बनने और मुझ पर विश्वास जाहिर करने के लिए शुक्रिया नोरा फतेही.’

वहीं, इस पोस्ट पर नोरा फतेही ने भी कमेंट कर लिखा, ‘शुक्रिया टेरेंस! आज के दौर में जब सोशल मीडिया पर वीडियो मॉर्फ किया जा रहा है और फोटोशॉप से इफेक्‍ट्स डालकर मीम बनाए जा रहे हैं. मुझे खुशी है कि आपने खुद को परेशान नहीं होने दिया. आप शांत और शालीन बने रहे. यह वक्‍त भी बीत जाएगा. आपने और गीता मैम ने मुझे बहुत सम्मान दिया है. ये जिंदगी का एक बेहतर अनुभव रहेगा.

Undefined
नोरा फतेही को गलत तरीके से छूने वाले वीडियो पर टैरेंस लुईस ने दिया ट्रोलर्स को कड़ा जवाब, एक्ट्रेस संग तसवीर शेयर कर कही ये बात 2

क्या था वीडियो में?

सोशल मीडिया पर टेरेंस लुईस का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह शो की को-जज नोरा फतेही के बैक पोर्शन (हिप) को टच करते दिखाई दे रहे थे. ऐसे में जब यह वीडियो सामने आया तो हर कोई टेरेंस की खिंचाई करने लगा और इस पूरी घटना पर आपत्ति जताने लगा. गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नोरा फतेही ने जज के तौर पर शो को ज्‍वॉइन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें