24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Wali Maa : जानिए काकू- हंसमुख एक एपिसोड के लेते हैं कितनी फीस, रोहन-चीनू का ये है असली नाम

India Wali Maa Cast: सोनी टीवी पर आने वाला शो 'इंडिया वाली मां' (India Wali Maa) दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक है. इसमें एक मां की कहानी है जो अपने बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी कर सकती है. शो में मां काकू का किरदार सुचिता त्रिवेदी निभा रही हैं तो पिता के रोल में नितेश पांडे है. तो चलिए आपको बताते है शो के अन्य कास्ट मेंबर्स के बारे में...

India Wali Maa Cast: सोनी टीवी पर आने वाला शो ‘इंडिया वाली मां’ (India Wali Maa) दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक है. इसमें एक मां की कहानी है जो अपने बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी कर सकती है. शो में मां काकू का किरदार सुचिता त्रिवेदी निभा रही हैं तो पिता के रोल में नितेश पांडे है. तो चलिए आपको बताते है शो के अन्य कास्ट मेंबर्स के बारे में…

नितेश पांडे

‘इंडिया वाली मां’ में पिता हंसमुख का किरदार नितेश पांडे निभा रहे है. नितेश कई सारे टीवी शो में नजर आ चुके है, जिसमें प्यार का दर्द है मीठी-मीठा से उन्हें खास पहचान मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रोल के लिए नितेश को 25 हजार मिल रहे है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1998 में एक्ट्रेस अश्विनी कलसेकर से शादी की थी, लेकिन केवल चार साल बाद 2002 में दोनों का तलाक हो गया और वो अलग हो गए. अश्विनी से अलग होने के दो साल बाद साल 2004 में नितेश ने एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी की.

सुचिता त्रिवेदी

सुचिता त्रिवेदी इसमें काकू का रोल प्ले कर रही हैं. इसमें उनका किरदार बहुत अहम है, जो एक बेटे और उसके पिता के रिश्ते को जोड़ने का काम करती है. वह फिल्मों के साथ कई साल से टीवी शो भी करती आ रही हैं. सुचिता आखिरी बार ‘इश्क में मरजावां’ में दिखाईं थीं, जिसमें उन्होंने कैमियो किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी पर एपिसोड सैलरी 35,000 रुपए बताई जाती है.

Also Read: बैकलेस ड्रेस में मौनी रॉय का हॉट लुक वायरल, पूल साइड ‘नागिन’ एक्ट्रेस की तसवीर देख आप हो जाएंगे दीवाने

अक्षय म्हात्रे

काकू और हंसमुख के बेटे का रोल रोहन यानि अक्षय म्हात्रे निभा रहे हैं. अक्षय सीरियल पिया अलबेला में भी नजर आ चुके है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 साल के अक्षय इस शो के लिए 28000 पर एपिसोड चार्ज कर रहे हैं.

शीन दास

शीन दास ‘इंडिया वाली मां’ में चिनम्मा मूर्ति का किरदार कर रहे है. अपने पुराने सीरियल पिया अलबेला के अपने किरदार पूजा से शीन ने खूब लोकप्रियता बटोरी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 साल की शीन प्रति एपिसोड 24000 रुपए लेती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें