एक्टर इंद्रनील सेनगुप्‍ता और बरखा बिष्‍ट की शादीशुदा लाइफ में अनबन? बोले- मेरी शादी के बारे में इस तरह…

कुछ समय पहले ही टीवी के क्यूट कपल करण मेहरा और निशा रावल की शादी में आई दरार सबको दिख गई. दोनों के रिश्ते में खटास देखकर फैंस भी काफी अपसेट हो गए थे. अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी के पॉपुलर कपल इंद्रनील सेनगुप्ता (Indraneil Sengupta) और बरखा बिष्‍ट सेनगुप्ता (Barkha Bisht Sengupta) की शादीशुदा लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अब इस पर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2021 1:09 PM

कुछ समय पहले ही टीवी के क्यूट कपल करण मेहरा और निशा रावल की शादी में आई दरार सबको दिख गई. दोनों के रिश्ते में खटास देखकर फैंस भी काफी अपसेट हो गए थे. अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी के पॉपुलर कपल इंद्रनील सेनगुप्ता (Indraneil Sengupta) और बरखा बिष्‍ट सेनगुप्ता (Barkha Bisht Sengupta) की शादीशुदा लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अब इस पर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें है कि इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा बिष्‍ट की शादी में दिक्कतें आ रही है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जब इस बारे में इंद्रनील से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, “मैंने बरखा और मेरी शादी के बारे में इस तरह की अफवाहें सुनी हैं और मुझे पता था कि वे मीडिया में छा जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.

वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इंद्रनील का नाम बंगाली एक्ट्रेस ईशा साहा से जोड़ा जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों के बीच अफेयर है. जब उनसे पूछा गया कि वो किसी ऐसे को डेट कर रहे है जो कोलकाता से है. इंद्रनील ने कहा, “मैंने यह भी सुना है. लेकिन ऐसा होने के लिए मुझे कोलकाता जाना होगा. ठीक है? मैं आखिरी बार फरवरी में कोलकाता गया था.”

Also Read: Kundali Bhagya : ये 5 फेमस टीवी एक्ट्रेसेस ठुकरा चुकी हैं ‘प्रीता’ का रोल

वहीं, ईशा सहा ने ऐसी खबरों को महज अफवाह बताया. एक्ट्रेस कहती हैं, “यह पहली बार नहीं है, जब मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ है. पहले मेरा नाम मेरे एक डायरेक्टर के साथ जोड़ा गया था. पहले इन बातों से मुझे काफी ज्यादा परेशानी होती थी, लेकिन अब मैं इस तरह की अफवाहों का सामना करना सीख गई हूं. यह खबर भी एक अफवाह है और मुझे यकीन है कि कुछ दिनों के बाद ये सारी अटकलें बंद हो जाएंगी.”

गौरतलब है कि बरखा बिष्ट ने इंद्रनील सेनगुप्ता से साल 2008 में शादी की थी. बरखा और इंद्रनील की एक बेटी मीरा भी है जिसकी तसवीरें एक्ट्रेस शेयर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. बरखा और इंद्रनील की जोड़ी एक लविंग और केयरिंग कपल की जोड़ी माने जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version