14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बॉस की इस एक्स कंटेस्टेंट की टॉपलेस फोटो को इंस्टा ने किया डिलीट, तो नाराज एक्ट्रेस ने कही ये बात

instagram removed Benafsha Soonawalla topless pic- बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रह चुकीं बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) ने हाल ही में अपनी एक टॉपलेस फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. लेकिन इंस्टाग्राम ने उनकी ये तस्वीर हट दी है. जिसके बाद बेनाफ्शा ने बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) के साथ एक वीड‍ियो पोस्ट किया है. इस वीड‍ियो के साथ ही बेनाफ्शा ने श‍िकायत की कि इंस्टाग्राम ने उनकी बोल्ड फोटो अकाउंट से हटा दी है.

बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रह चुकीं बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) ने हाल ही में अपनी एक टॉपलेस फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. लेकिन इंस्टाग्राम ने उनकी ये तस्वीर हटा दी है. जिसके बाद बेनाफ्शा ने बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) के साथ एक वीड‍ियो पोस्ट किया है. इस वीड‍ियो के साथ ही बेनाफ्शा ने श‍िकायत की कि इंस्टाग्राम ने उनकी बोल्ड फोटो अकाउंट से हटा दी है.

Also Read: एली अवराम का कातिलाना कैटवॉक देख फैंस बोले- दिल चुरा लिया, वायरल हो रहा वीडियो

बेनाफ्शा सूनावाला ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘इंस्टाग्राम ने मेरी एक्स्ट्रा हॉट फोटो हटा दी है. वे मेरी एक्स्ट्रा हॉटनेस को बर्दाश्त नहीं कर पाए.’ बेनफ्शा ने इसके साथ लिखा, ‘मैं जानती हूं क‍ि आपमें से किसी ने रिपोर्ट किया होगा, लेक‍िन ठीक है, मैं इंतजार करूंगी उस दुनिया का जहां कोई आपको आपके स्किन कलर या कितना स्क‍िन आप दिखा रहे हो या दूसरी किसी आदर्शवादी नियमों जो कि खुद की जिंदगी से नफरत करने वाले लोगों द्वारा बनाए गए हो के आधार पर आपको जज नहीं करता है.

उन्होंने आगे लिखा, ‘एक ऐसी दुनिया जहां आपके शरीर को एक सेक्सुअल ऑब्जेक्ट की तरह नहीं बल्क‍ि एक खूबसूरत शरीर के समान देखा जाता हो. मुझे एक ऐसा पर‍िवार मिला है जिनके साथ मैं इंस्टाग्राम पर क्यूट पोस्ट्स कर सकती हूं और मेरे साथी जो मुझसे बेहद प्यार करता है, मेरे हर काम, मेरी उपलब्धि पर उन्हें मुझ पर गर्व होता है. और जब तक मेरे पास ये हैं मुझे ना किसी चीज की, ना किसी इंसान की जरूरत है. बाकी लोगों को ढेर सारा प्यार’.

गौरतलब है कि बिग बॉस 11 से पॉपुलर हुए बेनाफ्शा सूनावाला और प्रियांक शर्मा का प्यार किसी से छिपा नहीं है. क्वांरटाइन के बीच प्यार कर इज़हार होने के बाद से ही दोनों सोशल मीडिया पर कापी एक्टिव हैं और एक-दूसरे की तस्वीरों और वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बेनाफ्शा ने प्रियांक के साथ अपनी शादी को लेकर बात कही. एक्ट्रेस ने कहा, ‘कई लोग अच्छे से जानते है कि मैं अभी 23 साल की हूं. शादी के लिए मैं अभी बहुत छोटी हूं. आप मुझसे ये सवाल सात या आठ साल बाद पूछ सकते हैं.’

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें