International Emmy Awards 2021 : अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स 2021 इस बार भारत के लिए काफी खास था. इस बार उम्मीद थी कि अवॉर्ड आएगा. फैंस रिजल्ट अनाउंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस साल साल भारत की तरफ से सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या’, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘सीरियस मैन’ और स्टेंडअप कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास को नॉमिनेट किया गया था. लेकिन तीनों ही जीत पाने में असफल हुए.
आपको बता दें कि नवाजुद्दीन ने अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म सीरियस मेन के लिए एक अभिनेता श्रेणी द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में नामांकन हासिल किया था. उन्हें ब्रिटिश स्टार डेविड टेनेंट (डेस) के साथ-साथ इजराइल के अभिनेता रॉय निक (नॉर्मली) और कोलंबिया के क्रिश्चियन टप्पन (एल रोबो डेल सिग्लो या द ग्रेट हीस्ट) के खिलाफ खड़ा किया गया है. टेनेंट ने इस श्रेणी में अंतर्राष्ट्रीय एमी जीता है.
वीर दास की नेटफ्लिक्स कॉमेडी ‘फॉर इंडिया’ फ्रेंच शो कॉल माई एजेंट सीजन 4, मदरलैंड: क्रिसमस स्पेशल (द यूके) और प्रोमेस डी कैम्पाना (कोलंबिया) के साथ नामांकित किया गया था. जिसमें कॉल माई एजेंट ने जीत हासिल की हैं. वीर हाल ही में वाशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में अपने छह मिनट के व्यंग्य वीडियो ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ के लिए चर्चा में रहे हैं.
वहीं आर्या डच क्राइम-ड्रामा पेनोज़ा की रीमेक है. सुष्मिता सेन की ओर से निभाई गई आर्य सरीन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक खुशहाल विवाहित महिला है. जिसकी दुनिया उलटी हो जाती है, जब उसके पति, फार्मा बैरन तेज सरीन (चंद्रचूर सिंह) को गोली मार दी जाती है. राम माधवानी और संदीप मोदी द्वारा निर्मित, आर्या ने पिछले साल जून में अपनी शुरुआत के बाद प्रशंसा बटोरी थी. शो का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है. आर्या को हराकर ‘तहरान’ ने ट्रॉफी अपने नाम की है.
Also Read: Rubina Dilaik ने बॉडी शेमिंग करने पर ट्रोल्स की लगाई क्लास, दिया करारा जवाब
Posted By Ashish Lata